बिहार

bihar

ETV Bharat / city

JDU के '15 साल बेमिसाल' के जवाब में RJD दफ्तर में जलेगी 'लालटेन', सरकार के कारनामों की पोल खोलेगा विपक्ष - 15 years of Nitish government

जेडीयू (JDU) 24 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल (15 years of Nitish Kumar Tenure) पूरे होने के उपलक्ष्य में '15 साल बेमिसाल' कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस दौरान 15 साल की उपलब्धियों (Achievements of 15 years of Nitish Government) को जनता तक पहुंचाने की तैयारी है. वहीं, दूसरी तरफ इसी दिन विपक्ष के नेता सरकार के 15 साल की पोल खोलने की तैयारी में हैं. पढ़ें खास रिपोर्ट...

नीतीश सरकार की पोल खोलेगा विपक्ष
नीतीश सरकार की पोल खोलेगा विपक्ष

By

Published : Nov 23, 2021, 6:15 PM IST

पटना:बुधवार को एक तरफ जेडीयू (JDU) नीतीश सरकार के 15 साल (15 years of Nitish Kumar Tenure) के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाएगा, वहीं दूसरी तरफ आरजेडी (RJD) के कार्यालय में विशालकाय 'लालटेन' का अनावरण होगा. इसके साथ ही आरजेडी नेताओं का कहना है कि वह सरकार के 15 साल के कार्यकाल की पोल खोलेंगे. दरअसल, वर्ष 2005 में 24 नवंबर के दिन ही नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दूसरी बार मुख्यमंत्री बने थे और उसके बाद से अब तक 15 साल का उनका कार्यकाल रहा है. बीच में करीब एक साल जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi) मुख्यमंत्री थे, इसीलिए जेडीयू मुख्यमंत्री के कार्यकाल के 15 साल की उपलब्धियां (Achievements of 15 years of Nitish Government) ही गिना रहा है.

ये भी पढ़ें: 24 नवंबर को पूरे बिहार में JDU करेगा भव्य कार्यक्रम, विपक्ष ने पूछा- 'क्यों रहा 15 साल बेमिसाल?'

इधर, राष्ट्रीय जनता दल ने कहा है कि वह 15 साल के नीतीश कुमार के कार्यकाल की पोल खोलेगा. प्रदेश प्रवक्ता और विधायक रामानुज प्रसाद ने कहा कि बिहार में सृजन घोटाला से लेकर बालिका गृह कांड तक इतने कारनामे नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए हैं, जिन्हें ढोल-नगाड़े के साथ हम जनता तक पहुंचाएंगे. आरजेडी नेता ने कहा कि एक तरफ जेडीयू नेता अपनी उपलब्धियां गिनाएंगे, दूसरी तरफ हम नीतीश सरकार के कारनामों की पोल खोलेंगे.

देखें रिपोर्ट

"जेडीयू विकास के चाहे जितने भी दावे कर ले, लेकिन बिहार की जनता सच्चाई जानती है. सृजन घोटाला से लेकर बालिका गृह कांड तक इतने कारनामे नीतीश कुमार के कार्यकाल में हुए हैं, जिन्हें ढोल-नगाड़े के साथ हम जनता तक पहुंचाएंगे"- रामानुज प्रसाद, विधायक, आरजेडी

उधर, कांग्रेस ने भी '15 साल बेमिसाल' को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि अगर बिहार में कुछ पुल-पुलिया और सड़कों की बात छोड़ दें तो बाकी नीतीश सरकार ने किया ही क्या है. उन्होंने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य का बंटाधार हुआ है, लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से भी डरते हैं. शिक्षा का भी वही हाल है. कांग्रेस नेता ने कहा कि ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक के पद बिहार में खाली पड़े हैं. ऐसे में यह कार्यकाल तो सचमुच बेमिसाल ही माना जाएगा, क्योंकि पिछले 15 साल में बिहार का सिर्फ बंटाधार हुआ है.

"कुछ पुल-पुलिया और सड़कों की बात छोड़ दें तो बाकी नीतीश सरकार ने किया ही क्या है. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक का बंटाधार हुआ है. लोग सरकारी अस्पतालों में जाने से भी डरते हैं. ढाई लाख से ज्यादा शिक्षक के पद बिहार में खाली पड़े हैं"- प्रेमचंद्र मिश्र, विधान पार्षद, कांग्रेस


ये भी पढ़ें: तेजस्वी ने CM नीतीश को 5W 1H में दिया जवाब, कहा- कॉपी-कलम रखकर मुझे बुलाइये... हम बताएंगे

विपक्ष के इन आरोपों पर जेडीयू ने पलटवार किया है. प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि वह अपने 15 साल के कारनामों की पोल खोलें, क्योंकि हमारे पास तो बताने के लिए सिर्फ उपलब्धियां ही हैं, लेकिन उनके पास अपने 15 साल के शासनकाल में बताने के लिए कुछ भी नहीं है. जेडीयू नेता ने कहा कि वर्ष 2005 में हमें कैसा बिहार मिला था और हमने बिहार को कहा तक पहुंचा दिया, यह सबको नजर आ रहा है. बिहार में ना सिर्फ आधारभूत संरचना का विकास हुआ है बल्कि शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज के निचले तबके के लोगों का विकास तेजी से हो रहा है.

"हमारे पास तो 15 साल के शासनकाल की ढेरों उपलब्धियां हैं, लेकिन विपक्ष को बताना चाहिए कि अपने समय में उन्होंने विकास के कौन से काम किए थे. नीतीश कुमार की सरकार ने हर क्षेत्र में काम किया है. बिहार अब विकासशील राज्यों की श्रेणी में आ गया है, यह हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है"- अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता, जेडीयू

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details