पटना:कोरोना का नया वेरिएंट ओमीक्रोन ( Corona New Variant Omicron ) को लेकर बिहार सरकार अलर्ट पर है. कोरोना जांच को लेकर नियमों में बदलाव किया जा रहा है और पटना एयरपोर्ट ( Patna Airport ) पर कोरोना जांच के नए नियम को लागू किया गया है. अगर कोरोना वैक्सीन ( Corona Vaccination ) का दोनों डोज ले चुके हैं, तो ऐसे लोग को देश में हवाई यात्रा करने के लिए कोरोना जांच की बाध्यता नहीं होगी, लेकिन अगर दोनों डोज कंप्लीट नहीं है तो यात्रा से 72 घंटे पहले का RT-PCR रिपोर्ट अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ें- Corona Virus New Variant Omicron : भारत में महामारी की तीसरी लहर का बन सकता है कारण, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पटना एयरपोर्ट पर कोरोना जांच के लिए केयर इंडिया की टीम को लगाया गया है. टीम ऐसे लोगों का कोरोना जांच कर रही है, जिन लोगों ने वैक्सीन का दोनों डोज नहीं लिया है. जो लोग विदेश यात्रा से आ रहे हैं या ऐसे लोग जिनके पास 72 घंटे के अंदर का आरटी पीसीआर जांच रिपोर्ट नहीं है. बुधवार शाम 5 बजे तक एयरपोर्ट पर 84 लोगों का कोरोना जांच किया गया हालांकि सभी की रिपोर्ट नेगेटिव रही.
नए नियम के तहत पटना एयरपोर्ट पर यदि कोई विदेश यात्रा से यात्री आ रहे हैं और भले ही उन्होंने कोरोना टीका का दोनों डोज लिया हो लेकिन बावजूद इसके उन्हें कोरोना जांच से गुजरना होगा और साथ ही साथ नेगेटिव रिपोर्ट के बावजूद उन्हें 10 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना होगा.
ये भी पढ़ें- Covid 19 New Variant Omicron : भारतीयों के लिए कितना खतरनाक, जानिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
हालांकि पटना में विदेशों से कोई डायरेक्ट फ्लाइट नहीं है लेकिन जो लोग कनेक्टिंग फ्लाइट से आ रहे हैं, उन लोगों पर टीम नजर रख रही है और मेडिकल टीम का प्रयास है कि विदेश यात्रा कर लौट रहे एक भी लोग कोरोना जांच से ना छूटे.
इसके साथ ही पटना एयरपोर्ट पर वैक्सीनेशन टीम को भी लगाया गया है और यह टीम उन यात्रियों को पहचान कर वैक्सीनेट कर रही है, जिन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है या जिन लोगों के दूसरे डोज का समय पूरा हो गया है और उन्होंने दूसरा डोज नहीं लिया है. जो भी ऐसे यात्री पकड़ में आ रहे हैं, उन्हें टीम वैक्सीनेट कर रही है.