पटना:बिहार में कोरोना विस्फोट (Corona Explosion in Bihar) की रफ्तार में तेजी से वृद्धि हो रही है. बिहार के कई जिले हॉटस्पॉट में तब्दील हो चुके हैं. बिहार सरकार की चिंता भी बढ़ गई है, नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सरकार भी आशंकित (Fear of Corona Third wave in Bihar) है और सरकार तैयारियों में जुट गई है. राज्य में कुल 116 सक्रिय मरीजों की संख्या है.
ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: शेखपुरा में फूटा कोरोना बम, कोरोना पॉजिटिव शिक्षक से 13 बच्चे संक्रमित
बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या घटकर 10 के नीचे आ गई थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. आज की तारीख में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 116 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में 1,06,036 लोगों की जांच हुई है. एक पखवाड़े पहले बिहार के 30 से ज्यादा जिले कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए थे, लेकिन अब ऐसे जिलों की संख्या घटकर 20 के आसपास रह गई है.
राजधानी पटना हॉटस्पॉट बना हुआ है. पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 69 पहुंच चुकी है. पटना के अलावा गया में संक्रमित मरीजों की संख्या 11 है और मुंगेर में संक्रमित मरीजों की संख्या 13 पहुंच चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस ने एक बार फिर पांव पसारना शुरू कर दिया है.