पटना:दो दिन पूर्व बिहार में ओमिक्रॉन का पहला मामला पटना (Omicron in Bihar) में सामने आया था. इसने सरकार के साथ ही आम लोगों की चिंता बढ़ा दी. हालांकि इसी बीच एक राहत की खबर आयी है. ओमीक्रोन संक्रमित उस युवक की रिपोर्ट मात्र दो दिनों में निगेटिव (Omicron infected youth report negative) आयी है. जिला स्वास्थ विभाग ने रिपोर्ट की पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: CM से लेकर विधानसभा अध्यक्ष तक पहुंचे राजभवन, राज्यपाल को नववर्ष और जन्मदिन की दी बधाई
बताया जाता है कि समय रहते टेस्ट कराने और खुद को आइसोलेट करने से अन्य कोई संक्रमित नहीं हुआ. साथ ही वह युवकी भी जल्द ही ओमीक्रोन को मात देने में सफल हुआ. उसके परिवार के सदस्य भी संक्रमित नहीं हुए.
बता दें कि संक्रमित युवक तथा उसके परिवार के सदस्यों की भी जांच हुई थी. सभी की रिपोर्ट सभी निगेटिव हैं. इस परिवार की सहमति लेकर पटना जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आइकॉन घोषित किया जायेगा ताकि दूसरों भी उनसे प्रेरित हो सकें.