पटना: 'देश की सरहद से घर की दहलीज तक...जाने कितने मौसम गुजर जाते हैं'. एक जवान जब अरसे बाद देश की सेवा करने के बाद अपने घर पहुंचता है तो उसके परिवार में कितनी ही चीजे बदल चुकी होती हैं. लेकिन कहते हैं ना कि, 'एक सेना का जवान कभी छुट्टी पर नहीं रहता'.
एक सैनिक कभी छुट्टी पर नहीं होता
अब जो बात हम आपको बताने जा रहे है, उसे पढ़कर आप को और हम सबको यकीनन गर्व होगा. जी हां, एक बीएसएफ जवान ने छुट्टी पर होने के बावजूद एक शख्स की जान बचाई है. दरअसल, बीएसएफ में एसएमओ डॉ. लोकेश्वर खजुरिया ऑफ ड्यूटी थे और फ्लाइट में यात्रा कर रहे थे. इस दौरान उनके पास वाले यात्री ने सीने में दर्द की शिकायत की और यात्री को सांस की तकलीफ भी हुई. यात्री की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. प्लेन में अफरा-तफरी की माहौल हो गया.