पटना:राजधानी पटना मेंबीजेपी प्रदेश कार्यालय में ओबीसी मोर्चा की बैठक (OBC Morcha meeting in BJP state office) का आयोजन किया गया. जिसमें ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी सह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर भी मौजूद रहीं. इस दौरान बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, बिहार सरकार के मंत्री प्रमोद कुमार भी मौजूद रहे. ओबीसी मोर्चा के बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा गौर ने कहा कि केंद्र की सरकार लगातार ओबीसी समाज को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश-अमित शाह की मुलाकात में बनी बात- बिहार में जल्द होगा मंत्रिमंडल फेरबदल और बोर्ड, निगमों का गठन
''देश के 52% आबादी जो ओबीसी समाज की है, वह कई सालों से मुख्यधारा में नहीं जुड़ पाया था. विभिन्न योजना चलाकर उनको लाभ देने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है. आजादी के अमृत वर्ष के उपलक्ष में कई योजनाएं उनके लिए चलाई गई हैं. कांग्रेस ने कभी भी अति पिछड़ा और पिछड़ा समाज को आगे बढ़ाने का काम नहीं किया. यही कारण है कि जब नरेंद्र मोदी की सरकार बनी तब जाकर ओबीसी आयोग का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया जा सका, जिससे ओबीसी समाज को काफी फायदा हो रहा है.''-कृष्णा गौर, ओबीसी मोर्चा के बिहार प्रभारी, बीजेपी