बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'ओमीक्रोन' के डर से फर्स्ट डोज लेने वालों की संख्या बढ़ी, वैक्सीनेशन सेंटर पर लगी लंबी कतारें

कोरोना के नए वैरीएंट ओमीक्रोन (Corona new variant Omicron) को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. सरकारें भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं. देखने को मिल रहा है कि वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है. ऐसे में फर्स्ट डोज वाले लोगों की संख्या काफी अधिक (People taking First Dose Increased) हो गई है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

कोरोना का नया म्यूटेंट ओमीक्रोन
कोरोना का नया म्यूटेंट ओमीक्रोन

By

Published : Dec 4, 2021, 11:01 PM IST

पटना:कोरोना का नया म्यूटेंट ओमीक्रोन (New Variants of Corona Omicron) ने दुनिया भर की चिंताएं बढ़ा दी है और विशेषज्ञों का कहना है कि यह वैरीएंट तीसरी लहर ला सकता है. विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि अगर तीसरी लहर के संक्रमण से बचना है तो जरूरी है कि अधिक से अधिक लोगों का दोनों डोज का वैक्सीनेशन हो.

ये भी पढ़ें-पटना: कोरोना के नये वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर मसौढ़ी में अलर्ट, डोर टू डोर वैक्सीनेशन जारी

सरकारें भी अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं. ऐसे में अब पटना में ओमीक्रोन से दहशत (Panic from Omicron in Patna) चलते राजधानी पटना के वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की तादाद बढ़ गई है. आश्चर्य की बात इसमें यह है कि फर्स्ट डोज वाले लोगों की संख्या काफी अधिक हो गई है.

देखें रिपोर्ट

राजस्थानी पटना के होटल पाटलिपुत्र अशोक में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को लोगों की काफी लंबी कतारें नजर आई. चंद दिनों पहले पटना के वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Center in Patna) पर गिने चुने लोग ही वैक्सीनेशन के लिए नजर आते थे, लेकिन शनिवार को वैक्सीनेशन के लिए लोगों की तादाद काफी लंबी हो गई और 100 से अधिक संख्या में लोग कतार में वैक्सीनेशन के लिए खड़े नजर आए.

ये भी पढ़ें-Omicron Variant : पहले पढ़ लें... तब हवाई यात्रा करें, पटना एयरपोर्ट पर बदला गया है कोरोना जांच का नियम

युवक प्रशांत कुमार ने बताया कि उन्होंने 1 महीने पहले वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था और समय आने के बाद फिर से दूसरा डोज लगवाने के लिए आए हुए हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अब तक वैक्सीनेटेड नहीं है और जिनका सेकंड डोज ड्यू हो गया है, वह वैक्सीनेशन सेंटर पहुंचकर टीका लगवाएं, ताकि कोरोना के नए वैरीएंट से मुकाबला कर सकें.

वैक्सीनेशन सेंटर के इंचार्ज मानसून मोहंती ने बताया कि कुछ दिनों पहले तक सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए आने वाले लोगों की संख्या काफी कम हो गई थी और लोगों में वैक्सीनेशन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए कई प्रकार के इनीशिएटिव शुरू किए गए. पटना में वैक्सीनेशन के दोनों डोज कंप्लीट (Both doses of vaccination in Patna) करने वालों के लिए लकी ड्रॉ कराए गए और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. लेकिन जब से नए वैरीएंट ओमीक्रोन की चर्चाएं शुरू हुई है और कोरोना जांच पर अधिक बल दिया गया है. देखने को मिल रहा है कि वैक्सीनेशन के लिए सेंटर पर लोगों की संख्या भी बढ़ने लगी है.

ये भी पढ़ें-बिहार में कोरोना टीकाकरण: 8 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा, सर्वाधिक वैक्सीनेशन वाले 5 राज्यों में हुआ शामिल

उन्होंने बताया कि आज शनिवार के दिन का जब वह वैक्सीनेशन रिपोर्ट देख रहे थे तो बड़ा ही आश्चर्य हुआ, क्योंकि इसमें पहले डोज वालों की संख्या सेकंड डोज के अपेक्षाकृत अधिक थी. उन्होंने कहा कि सेकंड डोज वाले खासकर जिन्होंने कोविशील्ड का टीका लिया है, वो समय आने पर पहुंच रहे थे लेकिन अभी देखने को मिल रहा है कि कई लोग ऐसे भी आ रहे हैं जिनका सेकंड डोज का समय काफी पहले आ गया था, लेकिन अभी वैक्सीनेशन लेने पहुंचे हैं.

उन्होंने कहा कि जो भी हो इससे काफी संतुष्टि मिलती है कि वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीनेशन के लिए लोगों की संख्या बढ़ रही है. ऐसे युवा भी वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं जिनका हाल ही में 18 साल पूरा हुआ है. जितने अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन के लिए लोग पहुंच रहे हैं, वह काफी अच्छा संकेत है, क्योंकि तीसरे लहर से मुकाबला करने के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और अब वैक्सीनेशन के लिए लोग फिर से आगे आने लगे हैं.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details