पटना:पटना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. रोजाना करीब 150 नए मामले सामने आ रहे हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पूरे प्रदेश में जहां चार हजार के करीब डेंगू के मरीज हैं, वहीं पटना में इनकी संख्या 2600 से अधिक है. जैसे-जैसे डेंगू के मामले पटना में बढ़ रहे हैं (dengue case in patna ) अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है. प्लेटलेट्स की संख्या घटने पर मरीज अस्पताल में एडमिट हो रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में डेंगू के डंक से लोग परेशान, बकरी के दूध की बढ़ी डिमांड
प्लेटलेट्स की कालाबाजारी रोकने के लिए मजिस्ट्रेटः प्लेटलेट्स की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से 16 मजिस्ट्रेट और डॉक्टरों की तैनाती की गई है. वे ब्लड बैंक की गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं. पटना के तमाम बड़े प्राइवेट अस्पतालों में भी डेंगू मरीजों के लिए मुश्किल से बेड उपलब्ध हो पा रहा है. पटना के निजी अस्पतालों में एडमिट मरीजों में लगभग 25 फ़ीसदी संख्या डेंगू मरीजों की है. पटना के विभिन्न प्राइवेट अस्पतालों में लगभग डेढ़ सौ से अधिक डेंगू के मरीज (dengue case in patna ) एडमिट हैं. वही सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में भी लगभग 110 के करीब मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्व मंत्री नितिन नवीन ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लिखा पत्र, जानें वजह
पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 100 बेडः पीएमसीएच में डेंगू मरीजों के लिए 100 बेड की व्यवस्था की गई है. एनएमसीएच में 75 बेड, आईजीआईएमएस में 50 बेड और एम्स में 66 बेड की व्यवस्था है. पीएमसीएच की बात करें तो पीएमसीएच में शुक्रवार सुबह तक अस्पताल के टाटा वार्ड के प्रथम तल पर बने डेंगू वार्ड में सभी 47 बेड फुल थे. दोपहर में तबीयत में सुधार होने के बाद अस्पताल ने कुल 12 मरीजों को डिस्चार्ज किया. अभी भी पीएमसीएच के टाटा वार्ड में बने डेंगू वार्ड में 35 मरीजों का इलाज चल रहा है. कुछ मरीजों को प्लेटलेट चलाए जा रहे हैं तो बाकी मरीजों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है.
डेंगू के लक्षण
- त्वचा पर चकत्ते
- तेज सिर दर्द
- पीठ दर्द
- आंखों में दर्द
- तेज बुखार
- मसूड़ों से खून बहना
- नाक से खून बहना
- जोड़ों में दर्द
- उल्टी
- डायरिया
सभी बेड पर मच्छरदानी लगायाः पीएमसीएच में सभी बेड पर मच्छरदानी लगाया गया है. डॉक्टर मरीजों को समझा रहे हैं कि उन्हें मच्छरदानी के अंदर ही रहना है, ताकि उनके परिजन डेंगू की चपेट में ना आए. अगर डेंगू मरीज को कोई मच्छर काटता है और वह मच्छर किसी दूसरे स्वस्थ आदमी को काटता है तो उसमें भी डेंगू के संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ता है. पीएमसीएच के डेंगू वार्ड में अपने छोटे भाई की पत्नी का इलाज करा रहे प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके भाई की पत्नी का तबीयत काफी खराब हो गयी थी. प्लेटलेट्स काफी कम हो गया था जिसके बाद यहां एडमिट करना पड़ा है.
- डेंगू से बचाव के उपाय
- एडिज मच्छर दिन के समय काटता है. इसलिए दिन में भी मच्छरों की क्रीम लगाकर रखें.
- मच्छरों वाली जगह पर शरीर को ढक कर रखें.
- घर के अंदर और आस-पास सफाई रखें.
- अपने पास कूलर, गमले और टायर आदि में पानी ना भरे रहने दें.
- कूलर या पानी वाली जगहों पर किरासन तेल या मच्छर भगाने का पाउडर छिड़कर रखें.
- पानी की टंकियों को सही तरीके से ढंक कर रखें.
- खिड़की और दरवाजों में जाली लगवाएं.
- अपने आस-पास सफाई बनाएं रखें