पटना: बिहार में सीएनजी स्टेशनों (CNG Stations in Bihar) की संख्या बढ़ने वाली है. मार्च तक बिहार में और ज्यादा सीएनजी स्टेशन खुलेंगे. पटना में कई नई जगहों पर सीएनजी स्टेशन खुलने वाले हैं. मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में भी कई और सीएनजी स्टेशन अगले महीने खुल जाएंगे. अगले माह तक पटना में सीएनजी स्टेशनों की संख्या (Number of CNG Stations in Patna) 15 से बढ़कर 20 हो जाएगी.
इसके साथ ही मार्च तक मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में सीएनजी स्टेशनों की संख्या में वृद्धि की जाएगी. बिहार के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Bihar Transport Secretary Sanjay Kumar Agrawal) ने सीएनजी प्रोवाइडर्स के साथ बैठक की. उन्होंने गेल, आईओसीएल, थिंक गैस एवं आईओएजीपीएल के प्रतिनिधियों के साथ सीएनजी स्टेशनों की स्थिति, नए सीएनजी स्टेशन की स्थापना एवं पाइप लाइन के विस्तार की समीक्षा की.
ये भी पढ़ें: वाहन प्रदूषण जांच केंद्र खोलने के लिए मिलेगी 3 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि
परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Bihar Transport Minister Sheela Kumari) ने पूर्व में समीक्षा कर पटना के बाहर अन्य जिलों में भी सीएनजी स्टेशनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था. परिवहन सचिव ने निर्देश दिया कि प्रमुख शहरों में नए सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई करें. जहां सीएनजी स्टेशन खोले गये हैं, वहां मांग के अनुरtप सप्लाई करें. जिससे सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से यह गैस उपलब्ध हो सके.