पटना:जिले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, जिले का कुख्यात नक्सली धर्मवीर उर्फ बादल को खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. धर्मवीर अंतरजिला नक्सली संगठन का कमांडर है, जो कई मामलों का फरार आरोपी भी रह चुका है. अब तक इसके खिलाफ कुल 8 मामले सामने आए हैं.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुख्यात नक्सली बादल को उसके सहयोगी अवित के साथ गिरफ्तार किया. अपराधियों के पास से 2 हथियार सहित 6 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बादल जहानाबाद के आमोन गांव का मूल निवासी है. वो पटना सहित अरवल, नवादा और जहानाबाद के कई थाने का आरोपी रह चुका है.
मनोज कुमार पांडेय, डीएसपी, पालीगंज पुलिस को मिली कामयाबी
पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय कई महीनों से बादल को पकड़ने के लिए रेकी करा रहे थे. बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि बादल खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र में आया हुआ है. इस बात की सूचना मिलते ही डीएसपी ने एसटीएफ के सहयोग से त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर बादल को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बादल की गिरफ्तारी से इलाके के कारोबारी कुछ राहत महसूस कर रहे हैं.
कई कांडों का फरार आरोपी
इस मामले पर पालीगंज डीएसपी मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि बादल पिछले 10 सालों से नक्सली संगठन की ओर से लेवी की मांग कर रहा था. वहीं, वह कई कांडों का संगीन आरोपी भी है. अब तक की जांच में ये सामने आया है कि वो पालीगंज थाने से 4 कांडों में फरार हो चुका है. इसके अलावा खिड़ी मोड़ थाना के 3 कांड, गोविंदपुर थाना के 1 कांड, प्रसबीघाटहन के 1 कांड और सिंगोड़ी थाने के 1 कांड का आरोपी है.