बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में 'जंगलराज' नहीं 'जनताराज'.. बोले नीतीश- करेंगे सबका विकास - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (cm nitish Kumar) ने गुरुवार को बिहार में जंगलराज आने के विपक्ष के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में कहीं ऐसा कोई राज्य है जहां घटना नहीं होती हो. बिहार में जंगल राज नहीं जनता राज है.

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

By

Published : Sep 8, 2022, 7:38 PM IST

पटना:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को राज्य में जंगलराज आने के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि देश में कहीं ऐसा कोई राज्य है जहां घटना नहीं होती हो. बिहार में जंगल राज नहीं जनता राज (not jungle raj janata raj in bihar) है. दिल्ली दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पत्रकारों से बातचीत करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कुछ लोग अलग सोच वाले हैं, लेकिन हम लोगों की सोच समाज को एकजुट रखकर काम करना है और सबका विकास करना है.

ये भी पढे़ं-'थर्ड फ्रंट नहीं मेन फ्रंट बनेगा, सब एकजुट होने पर राजी', मिशन दिल्ली पर बोले नीतीश

बोले नीतीश कुमार - 'हमारे काम का प्रचार नहीं होता' :दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे लालू से मिलने पहुंचे. मीडिया को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि, बिहार में प्रजनन दर कम होने का दावा करते हुए कहा कि लड़कियों को पढ़ाने के बाद प्रजनन दर में कमी आई है. उन्होंने कहा कि हम लोग तो काम कर ही रहे हैं, लेकिन हमारे काम का प्रचार नहीं होता. हमारे केवल खिलाफ बोला जाता है, तो बोलते रहें.

सुशील मोदी पर बरसे नीतीश कुमार :बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Nitish Kumar Target Sushil Modi) द्वारा लगातार लगाए जा रहे आरोपों को लेकर उन्होंने फिर कहा कि कुछ लोगों को मेरे खिलाफ बोलने से पार्टी में जगह मिल जाए, तो ये मेरे लिए खुशी की बात है.

'2014 में सब पता चल जाएगा' :वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह समय आने पर पता चल जाएगा. उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन में नेता को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि अभी तो मिलने का काम हो रहा है, उसके बाद मिल बैठकर चर्चा होगी और तय कर लिया जाएगा. उन्होंने हालांकि इतना जरूर कहा कि वे प्रधानमंत्री के उम्मीदवार नहीं हैं.

नीतीश का बीजेपी पर वार:उन्होंने कहा कि कुछ महीने में सारी बात हो जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि उसके बाद हम लोग तय करेंगे कि देश के लिए क्या-क्या करना है. देश और राज्य के विकास के लिए क्या करना है, सब बातें होंगी. उन्होंने कहा कि अभी जो सत्ता में हैं, उनका क्या काम है. सभी को अलग-अलग करके वे राज करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें: लिखी जाएगी नई पटकथा..! फतेहाबाद रैली के लिए भाजपा विरोधियों को एकजुट करने में लगे नीतीश

ABOUT THE AUTHOR

...view details