पटना:बिहार विधान परिषद की 8 सीटों के लिए सोमवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस दौरान जो प्रत्याशी नामांकन पर्चा दाखिल करना चाहेंगे वह आज से नामांकन भरेंगे. चुनाव आयोग ने नामांकन पर्चा भरने के लिए ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी इंतजाम कर रखे हैं. 22 अक्टूबर को मतदान होना है.
बिहार विधान परिषद के लिए आज से नामांकन शुरू, 8 सीटों पर होने हैं चुनाव - विधान परिषद की सीटों के लिए नामांकन शुरू
कोरोनाकाल में बिहार में विधान परिषद और विधानसभा के चुनाव होने हैं. पहले विधान परिषद का चुनाव होना है. इसके लिए नामांकन आज से शुरू हो गया है.
ो
गौरतलब है कि कोरोना महामारी को देखते हुए संक्रमण को रोकने के लिए आयोग की ओर से कई दिशा-निर्देश निर्धारित किए गए हैं. सभी को इन गाइडलाइन्स को ध्यान में रखकर पर्चा भरना होगा. नॉमिनेशन की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर निर्धारित की गई है. आगामी 12 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.
चुनाव से जुड़ी अहम बातें:
- नॉमिनेशन की अंतिम तारीख 5 अक्टूबर है.
- नामांकन पर्चा की जांच 6 अक्टूबर को की जाएगी.
- 8 अक्टूबर तक नामांकन वापस लेने का समय है.
- 22 अक्टूबर को राज्य के 8 एमएलसी सीटों के लिए मतदान होंगे.
- 12 नवंबर को रिजल्ट की घोषणा की जाएगी.