पटना: राजधानी पटना के धनरूआ में बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Elecation) के लिए नामांकन दाखिल प्रक्रिया शुरु हो गई है. धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block in Patna) में 24 अक्टूबर को पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जाएंगे. गुरुवार से प्रखंड मुख्यालय में नामांकन शुरू हो गया है. नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का एडीएम (जनरल) विनायक मिश्रा, मसौढ़ी एसडीओ अनिल कुमार सिन्हा (SDO Anil Kumar Sinha) ने जायजा लिया. प्रत्याशियों के नामांकन के लिए 12 अलग-अलग कांउटर बनाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-बिहार पंचायत चुनाव: काले, हरे, नीले व लाल रंग में होंगे EVM में प्रत्याशियों के नाम
नामांकन के लिए 6 पदों के लिए 12 अलग-अलग काउंटर बनाए गए हैं. इनमें मुखिया के लिए स्वर्ण जयंती भवन में दो कांउटर, पंचायत समिति के लिए आत्मा भवन में दो काउंटर, सरपंच के लिए कल्याण भवन में दो कांउटर, पंच के लिए मनरेगा भवन में दो कांउटर एवं वार्ड सदस्य के लिए सीडीपीओ कार्यालय और जनप्रतिनिधि भवन में कुल 4 काउंटर बनाए गए हैं.
'नामांकन की पूरी प्रक्रिया पर नजर रखने की जगह पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. नामांकन पत्रों की समीक्षा एवं चुनाव चिन्ह का वितरण 9 अक्टूबर को किया जाएगा. मतगणना 26 एवं 27 अक्टूबर को टीचर ट्रेनिंग कॉलेज मसौढ़ी में किया जाएगा.': अनिल कुमार सिन्हा, एसडीओ