बिहार

bihar

ETV Bharat / city

धनरूआ में ढोल-नगाड़े के साथ आखिरी दिन नामांकन, 2152 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पटना में पांचवे चरण के चुनाव को लेकर धनरूआ प्रखंड मे चल रहा नामाकंन बुधवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही कुल 2,152 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं. नामकंन के आखिरी दिन नामांकन कराने आये समर्थक जमकर ढोल-ताश और नगाड़े के बीच नाचते-थिरकते दिखे.

ढोल, ताश और नगाड़े के साथ पांचवे चरण के आखिरी दिन नामांकन
ढोल, ताश और नगाड़े के साथ पांचवे चरण के आखिरी दिन नामांकन

By

Published : Oct 6, 2021, 10:31 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के पांचवें चरण के चुनाव का नामांकन (Nomination for Fifth phase of Panchayat Election) बुधवार को धनरूआ प्रखंड (Dhanrua Block) में संपन्न हो गया. धनरूआ में कुल 2,152 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. कुल 1,199 महिला उम्मीदवार हैं और 953 पुरुष उम्मीदवार चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य पद के लिए नामाकंन दाखिल किया गया है. जिसमें 1,185 उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का प्रचार थमा, शुक्रवार को 35 जिलों के 50 प्रखंडों में होगा मतदान

दरअसल, बिहार पंचयात चुनाव के पांचवें चरण के चुनाव को लेकर पटना जिला के धनरूआ प्रखंड में चल रहा नामाकंन आज संपन्न हो गया. इसके साथ ही कुल 2,152 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं. बुधवार नामांकन के आखिरी दिन नामांकन कराने आये समर्थक जमकर ढोल-ताश और नगाड़े के साथ नाचते-थिरकते दिखे. नामांकन के आखिरी दिन धनरूआ प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष और तकरीबन बीस वर्षो से निरतंर मुखिया रहने वाले प्रमोद सिंह यादव ने भी नामांकन कराया.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनावों और दुर्गा पूजा को लेकर एसडीओ के नेतृत्व में सुरक्षाबलों का फ्लैग मार्च

गौरतलब है कि पांचवें चरण के चुनाव को लेकर नामांकन खत्म हो चुका है. नामांकन दाखिल करने में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही. पुरुषों के मुकाबले 1,199 महिला उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कराया है. वहीं 953 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. सबसे ज्यादा वार्ड सदस्य पद के लिए नामांकन कराया है जिसमें 1185 उम्मीदवार हैं.

धनरूआ प्रखंड में पंचायत समिति सदस्य के कुल 117 महिला उम्मीदवार और कुल 71 पुरुष उम्मीदवार हैं. मुखिया के कुल 80 महिला उम्मादवारों ने नामांकन दाखिल किया है. वहीं कुल 90 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. वार्ड सदस्य के लिए कुल 644 महिला और कुल 541 पुरुष उम्मीदवारों ने नामांकन किया है.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव: बेतिया में बिना अनुमति के चुनाव प्रचार कर रहे 5 वाहन जब्त, मुखिया प्रत्याशी को लेकर हिरासत में लेकर की गई पूछताछ

सरपंच के लिए कुल 57 महिला उम्मीदवार और कुल 65 पुरुषों ने नामांकन दाखिल किया. पंच के लिए कुल 301 महिला और 186 पुरुष उम्मीदवार हैं. विभिन्न पदों पर कुल उम्मीदवारों की संख्या 2152 है जिसमें महिला 1199 उम्मीदवार और पुरुषों उम्मीदवारों की संख्या 953 है.

ये भी पढ़े-गांव की सरकार बनाने चले पुलिसवाले... शहर में अपराधी हुए बेकाबू

ये भी पढ़े-पंचायत चुनाव में वोटर्स को लुभाने के मंसूबों पर फिरा पानी, झाड़ियों में छुपाकर रखा विदेशी शराब जब्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details