बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार दिवस कार्यक्रम में विधान परिषद सभापति के बैठने का इंतजाम नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण: प्रेमचंन्द्र मिश्रा - विधान परिषद के सभापति के बैठने का मुद्दा सदन में उठा

बिहार दिवस कार्यक्रम 2022 (Bihar Day Program 2022) में विधान परिषद सभापति के बैठने के लिए सीट की व्यवस्था नहीं होने का मुद्दा सदन में जोर शोर से उठाया गया. बिहार दिवस कार्यक्रम के मुख्य प्रोग्राम में सीट रिजर्व नहीं होने से विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह (Legislative Council Chairman Awadhesh Narayan Singh) नाराज होकर बाहर निकल गए थे. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था. पढ़ें पूरी खबर..

कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा
कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा

By

Published : Mar 23, 2022, 7:58 PM IST

पटना:बिहार दिवस के कार्यक्रम में विधान परिषद के सभापति के बैठने का इंतजाम नहीं होने का मामला (No Seating Arrangement in Bihar Diwas for Legislative Council Chairman) सदन में जोर शोर से उठा. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्रा (Congress MLC Premchandra Mishra) ने इस मामले को सदन में उठाया और कहा कि बिहार दिवस का राजकीय कार्यक्रम है और इस कार्यक्रम में प्रोटोकॉल के अनुसार विधान परिषद के सभापति को भी स्टेज पर बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन जिस तरह से कल व्यवस्था की गई थी और नाराज होकर सभापति प्रोग्राम से बाहर आ गए, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस 2022ः वन एवं पर्यावरण विभाग के पवेलियन में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर फोकस, बताया गया लोगों को महत्व

विधान परिषद के सभापति के बैठने का मुद्दा सदन में उठा:'बिहार दिवस शिक्षा विभाग का निजी कार्यक्रम नहीं है और स्टेज पर जिस तरह से शिक्षा विभाग के अधिकारी बैठे थे. कई मंत्रियों को भी बैठने का इंतजाम नहीं किया गया था. यह गलत है. ऐसे कार्यक्रम में जिस तरह की अफसरशाही दिखी है. हम इसको गलत समझते हैं. किस हालात में सभापति को बैठने की जगह नहीं मिली. मुख्यमंत्री को खुद इसका संज्ञान लेकर जांच करानी चाहिए. जो भी अधिकारी इस मामले में दोषी हो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए.' -प्रेमचंद्र मिश्रा, कांग्रेस के विधान पार्षद

बीजेपी ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया:वहीं इस मामले को लेकर सत्तापक्ष के विधान पार्षद नवल किशोर यादव ने भी सरकार को घेरा और कहा कि- 'ऐसे कार्यक्रम में आजकल अधिकारी प्रोटोकॉल की अनदेखी करते हैं जो कि ठीक नहीं है. हम ऐसे कार्यक्रम में जाते ही नहीं हैं, लेकिन जो कल हुआ है ठीक नहीं है. सरकारी कार्यक्रम में जब अधिकारी स्टेज पर होंगे और मंत्री स्टेज के नीचे तो ऐसा होगा ही.'

बिहार दिवस कार्यक्रम से नाराज होकर चले गए थे सभापति:गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद सभापति अवधेश नारायण सिंह नाराज होकर, बिहार दिवस कार्यक्रम 2022 के मुख्य कार्यक्रम से निकल गए थे. हालांकि उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया था. दरअसल, अवधेश नारायण सिंह बिहार दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे. सबसे पहले वह मंच पर पहुंचे थे. यहां पर कोई भी कुर्सी उनके लिए नहीं लगायी गयी थी. इसके बाद वह वीवीआईपी दीर्घा में पहुंचे. पर यहां भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी. यहां भी उनके लिए कोई सीट रिजर्व नहीं था. इसके बाद वह नाराज होकर कार्यक्रम से बाहर निकल गए थे.

ये भी पढ़ें-बिहार दिवस पर दूधिया रोशनी से जगमगाया गांधी मैदान, ऊर्जा विभाग ने लगायी प्रदर्शनी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details