पटना: राजधानी पटना के मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल(Masaudhi Sub-Divisional Hospital) में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट (Newly Built Oxygen Plant) से अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई (Oxygen Supply) शुरू नहीं हुई है. आनन-फानन में नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन तो हो गया लेकिन बारह दिनों बाद भी सप्लाई शुरू नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें-DMCH को ऑक्सीजन प्लांट की सौगात, गोपालजी ठाकुर ने कहा-'मिथिला पर विशेष ध्यान देने के लिए PM मोदी का आभार'
बताते चलें कि बिहार के कई जिलों में बीते 7 अक्टूबर को नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का पीएम मोदी के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया गया था. मसौढ़ी अनुमंडलीय अस्पताल में भी ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन हुए 12 दिन बीते चुके हैं लेकिन अभी तक ऑक्सीजन सप्लाई की शुरुआत नहीं हुई है. अस्पताल प्रबंधक के मुताबिक ऑक्सीजन सप्लाई ऑपरेटर की अभी तक प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. इस वजह से ऑक्सीजन गैस नहीं बनाया जा रहा है और ना ही सप्लाई शुरू हुई है.
ये भी पढ़ें-घर के वातावरण को शुद्ध रखने तथा ऑक्सीजन बढ़ाने के लिए लगाएं ये पौधे
ऐसे में सिस्टम पर सवाल उठना स्वाभाविक है. बिना पूरी तैयारी के इसका उद्घाटन तो कर दिया गया. लेकिन अभी तक ऑक्सीजन सप्लाई ऑपरेटर की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है. इस वजह से अभी तक ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.
ऑक्सीजन को लेकर मसौढ़ी वासियों की उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ दिख रहा है. जब यह प्लांट बन रहा था तो मसौढ़ी वासियों को उम्मीद जगी थी कि अब ऑक्सीजन के लिए इधर-उधर भागदौड़ करने की जरुरत नहीं पड़ेगी. लेकिन उद्घाटन के 12 दिन बाद भी ऑक्सीजन की सप्लाई शुरू नहीं हुई है.