पटनाःबिहार विधानमंडल का मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislature) चल रहा है. 5 दिनों के मानसून सत्र में से 4 दिन समाप्त हो गया है लेकिन इस बार एनडीए विधानमंडल दल की बैठक नहीं हुई है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी और जदयू में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. अंतर्द्वंद दोनों दलों के बीच है और सत्ता में केवल मलाई खाने के लिए एक साथ हैं. इसका नुकसान बिहार के लोगों को हो रहा है. वहीं जदयू मंत्री श्रवण कुमार (JDU Minister Shravan Kumar) का कहना है कि छोटा सत्र था इसलिए नहीं हुई लेकिन हो जाता है तो और अच्छा होता. दूसरी ओर विधानमंडल दल बैठक नहीं होने पर बीजेपी विधायक कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
पढ़ें-विधान परिषद की कार्यवाही में कांग्रेस ने लिया भाग, जानिए मदन मोहन झा ने क्या कहा
विधानमंडल सत्र से पहले होती थी बैठकः बता दें कि विधानमंडल सत्र से पहले सभी दल विधायकों की बैठक करते हैं. साथ ही गठबंधन के तरफ से भी विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक की जाती है. एनडीए के तरफ से हर बार सेशन से पहले यह बैठक होती रही है लेकिन इस बार एनडीए के घटक दल जदयू-बीजेपी और हम अलग-अलग अपने विधायक दल की बैठक तो जरूर की है लेकिन एनडीए के विधानमंडल दल के सदस्यों की बैठक नहीं हुई है इसके पीछे कई तरह की चर्चा है.