पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) में तख्ता पलट का खेल जोरों से चल रहा है. अभी हाल में ही डिप्टी मेयर मीरा देवी अविश्वास प्रस्ताव में अपनी कुर्सी बचा नहीं सकी थी. लेकिन मेयर सीता साहू (Mayor Sita Sahu) की कुर्सी सही सलामत है.
यह भी पढ़ें-पटना मेयर का रिपोर्ट कार्ड: महापौर सीता साहू के कार्यकाल के 4 साल पूरे, काम से कितनी खुश है जनता?
पिछले दिनों पटना नगर निगम में सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसकी वोटिंग शनिवार को हुई. जिसमें 30 पार्षद शामिल हुए. 23 पार्षदों ने मतदान नहीं किया, जबकि 7 पार्षदों ने मतदान में हिस्सा लिया. इस दौरान पक्ष में 2 और 5 विपक्ष में मतदान हुआ.
'विपक्ष के दावे में कोई दम नहीं था. मेरे खिलाफ जो भी आरोप थे वे पूरी तरह निराधार थे. पटना नगर निगम में काम हो रहा है जो जमीनी स्तर पर दिख रहा है. जो कार्य अधूरे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा.'-सीता साहू, मेयर, पीएमसी
यह पहली बार नहीं हुआ इससे पहले भी सीता साहू के खिलाफ दो बार अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था. लेकिन सीता साहू की कुर्सी बची रही. इस बार भी सीता साहू की कुर्सी बच गई है.