पटना:मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के दिन जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास (Vashistha Narayan Singh residence in Patna) पर चूड़ा दही भोज होता रहा है. इस भोज में की दलों के बड़े नेताओं के साथ ही भारी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता भी जुटते हैं लेकिन इस साल भी कोरोना ने सब फीका कर दिया है. पिछले साल भी इसका आयोजन नहीं हुआ था. कोरोना संक्रमण के कारण चूड़ा दही भोज नहीं होने के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह का आवास सूना-सूना सा है. कुछ कार्यकर्ता जरूर शिष्टाचार के नाते बधाई देने पहुंच रहे हैं, लेकिन चूड़ा दही भोज (Chuda Dahi Bhoj In Bihar) की कमी खल रही है.
ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना काल में नहीं दिखी 'चूड़ा दही भोज' की सियासत
मकर संक्रांति के दिन बिहार के चूड़ा दही भोज की चर्चा खूब होती है. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर 1999 से चूड़ा दही का भोज आयोजित होता रहा है लेकिन पिछले साल भी कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था. इस साल भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने गति पकड़ ली है. इसके चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही भोज के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर काफी चहल पहल रहती थी. आज इक्के-दुक्के कार्यकर्ता ही यहां पहुंच रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि चूड़ा दही भोज नहीं होने के कारण काफी कमी खल रही है.