बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मकर संक्रांति के दिन भी सूना-सूना है वशिष्ठ नारायण सिंह का आवास, कार्यकर्ताओं को भी खल रही कमी - पटना न्यूज

बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) की तेज रफ्तार के कारण सरकार ने कई ऐहतियाती कदम उठाये हैं. कोरोना महामारी के कारण आम से लेकर खास लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है. इधर, आज मकर संक्रांति पर पटना के कई राजनेताओं के आवास पर होने वाल चूड़ा-दही का भोज भी कोरोना के कारण स्थगित हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

Vashistha Narayan Singh
Vashistha Narayan Singh

By

Published : Jan 14, 2022, 2:23 PM IST

पटना:मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) के दिन जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास (Vashistha Narayan Singh residence in Patna) पर चूड़ा दही भोज होता रहा है. इस भोज में की दलों के बड़े नेताओं के साथ ही भारी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता भी जुटते हैं लेकिन इस साल भी कोरोना ने सब फीका कर दिया है. पिछले साल भी इसका आयोजन नहीं हुआ था. कोरोना संक्रमण के कारण चूड़ा दही भोज नहीं होने के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह का आवास सूना-सूना सा है. कुछ कार्यकर्ता जरूर शिष्टाचार के नाते बधाई देने पहुंच रहे हैं, लेकिन चूड़ा दही भोज (Chuda Dahi Bhoj In Bihar) की कमी खल रही है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना काल में नहीं दिखी 'चूड़ा दही भोज' की सियासत

मकर संक्रांति के दिन बिहार के चूड़ा दही भोज की चर्चा खूब होती है. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर 1999 से चूड़ा दही का भोज आयोजित होता रहा है लेकिन पिछले साल भी कोरोना के कारण इसका आयोजन नहीं हुआ था. इस साल भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार ने गति पकड़ ली है. इसके चलते कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहा है. मकर संक्रांति के दिन चूड़ा दही भोज के कारण वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर काफी चहल पहल रहती थी. आज इक्के-दुक्के कार्यकर्ता ही यहां पहुंच रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि चूड़ा दही भोज नहीं होने के कारण काफी कमी खल रही है.

देखें रिपोर्ट

वशिष्ठ नारायण सिंह का कहना है कि कोरोना के कारण ही यह फैसला लेना पड़ा है लेकिन स्थिति ठीक रही तो अगले साल जरूर इसका आयोजन होगा. वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर पहुंचे कुछ कार्यकर्ताओं का कहना है कि आज हम लोगों की गतिविधि काफी अधिक रहती थी. इस बार भी कोरोना के कारण सब कुछ ठप है. कार्यकर्ताओं का यह भी कहना है कि इस तरह का आयोजन पूरे देश में कहीं नहीं होता है. चूड़ा दही भोज के साथ प्रेम और सद्भाव का भी संदेश यहां से जाता था.

वशिष्ठ नारायण सिंह के आवास पर चूड़ा दही भोज में भाग लेने एनडीए के दिग्गज नेता पहुंचते थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की विशेष तौर पर भोज के आयोजन पर नजर रहती थी. पार्टी के मंत्री से लेकर आम कार्यकर्ता तक इस भोज को सफल बनाने में लगे रहते थे. प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से चूड़ा तिलकुट और सब्जियां लेकर लोग पहुंचते थे लेकिन इस बार कोरोना का ग्रहण लग गया है.

ये भी पढ़ें: बिहार में कोरोना संक्रमण दर 3.5 फीसदी पहुंची, 6 हजार से अधिक नए मामले

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details