बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Bihar Corona Update : NMCH में 59 डॉक्टर और छात्र कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 227 - बिहार में कोरोना

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण (corona infection in bihar) बेलगाम हो गया है. लगातार संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. NMCH में फिर से 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nmch
nmch

By

Published : Jan 5, 2022, 7:03 AM IST

Updated : Jan 5, 2022, 11:55 AM IST

पटना :बिहार की राजधानी पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुका है. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सहित कई नेता और आमलोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. सबसे ज्यादा मामले तो नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मंगलवार को 333 लोगों की जांच की गयी. जिसमें 123 लोग नये कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे अहम बात यह है कि इसमें 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अन्य 64 बाहरी मरीजों की संख्या है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार ने इसकी पुष्टि की है.

अभी तक NMCH में कुल 227 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दो जनवरी को 84, तीन जनवरी को 72 और चार जनवरी को 59 डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. NMCH के प्रिंसिपल डॉ. हीरालाल महतो ने बताया कि अस्पताल के सभी कर्मचारियों की कोरोना जांच करवाई जा रही है.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना के 893 नए मामले, अकेले पटना में 565 संक्रमित

बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण बेलगाम हो गया है. रोज मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि देखी जा रही है. स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) के द्वारा मंगलवार को जारी हेल्थ अपडेट के मुताबिक प्रदेश में बीते 24 घंटे में 893 नए संक्रमितों की पहचान हुई. इसी के साथ ही सूबे में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2222 हो गया है.

प्रदेश में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा मामले पटना में दर्ज किए गए. यहां रिकॉर्ड 565 मामले मिलने से हड़कंप मच गया. वहीं, गया में 99 नए संक्रमितों की पहचान हुई. मुजफ्फरपुर में 47 मामले, वैशाली, समस्तीपुर में 10-10 और वैशाली में 14 लोगों की कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. अन्य जिलों से भी मामले सामने आए हैं.

इधर, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है. इसके तहत रात के आठ बजे से लेकर सुबह के पांच बजे तक सख्ती लागू रहेंगी. दुकानों को रात के आठ बजे तक ही खुलने की अनुमति दी गई है. वहीं, सभी सरकारी कार्यालय एवं गैर सरकारी कार्यालयों को 50% उपस्थिति के साथ खोलने के लिए निर्देशित किया गया है.

प्री स्कूल से लेकर आठवीं तक के स्कूल/शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इन्हें ऑनलाइन ही शिक्षा दी जाएगी. वहीं नवमी से उपर की कक्षाओं के विद्यार्थियों की पढ़ाई संस्थानों में 50 फीसदी उपस्थिति के साथ की जाएगी. मंदिरों को भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है. सभी सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल, क्लब, स्विमिंग पूल, स्टेडियम जिम, पार्क एवं उद्यान को जहां बंद कर दिया गया है, वहीं रेस्टोरेंट एवं खाने की दुकानों को आधी क्षमता के साथ संचालिक करने की अनुमति दी गई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 5, 2022, 11:55 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details