बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश कुमार ने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को लिखा पत्र, जानें क्या है मामला

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाख को पत्र (Nitish Kumar Wrote UP CM Yogi) लिखा है. उन्होंने पत्र लिखकर जेपी की जन्मस्थली सिताब दियारा के यूपी वाले हिस्से का निर्माण कार्य पूर्ण करने का आग्रह किया है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 7, 2022, 2:53 PM IST

Updated : Oct 7, 2022, 2:59 PM IST

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर लोक नायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि सिताब दियाराके उत्तर प्रदेश वाले क्षेत्र के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध (Nitish Kuma urged to complete ring dam) किया है. नीतीश कुमार ने सिताबदियारा को बाढ़ व कटाव से बचाव के लिए रिंगबांध और रोड निर्माण का यूपी के हिस्से में लंबित पड़े काम को पूरा करने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ेंः जेपी के गांव सिताब दियारा को सौगात, CM Nitish ने कई योजनाओं का किया लोकार्पण

रिंगबांध का काम यूपी में लंबितः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्र में लिखा है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा ग्राम, जो बिहार और उत्तर प्रदेश की सीमा के पास गंगा और घाघरा नदी के संगम पर बिहार के सारण जिला में अवस्थित है, वहां बारिश के दिनों में गांव की भूमि के कटाव का खतरा बना रहता था. बीते कई वर्षों में कई बार वहां कटाव की स्थिति भी उत्पन्न हुई थी.नीतीश कुमार ने पत्र में यह भी लिखा है कि ग्राम सिताब दियारा की बाढ़ से सुरक्षा हेतु घाघरा नदी की ओर से एक रिंग बांध (लगभग 7.5 किमी की लंबाई में) बनाये जाने की आवश्यकता महसूस की गई है. वर्ष 2017-18 में बिहार वाले भू-भाग में लगभग 04 किमी और उत्तर प्रदेश के भू-भाग में लगभग 3.5 किमी की लंबाई में रिंग बांध तथा अन्य कटाव निरोधक कार्य प्रारंभ किया गया.

NH से सिताब दियारा को जोड़ने वाली सड़क अधूरी: नीतीश कुमार ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि वर्ष 2017-18 में बिहार सरकार ने रिंग बांध और अन्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों को पूरा कर लिया है. वहीं उत्तर प्रदेश वाले हिस्से में कार्य लंबित हैं. मुख्यमंत्री ने अपने पत्र में कहा है कि हाजीपुर-गाजीपुर एनएच-31 से सिताब दियारा तक जाने वाली बीएसटी मुख्य बांध की लंबाई लगभग 6.50 किमी है. इसमें लगभग 2-3 किमी की लंबाई में पथ के सुदृढ़ीकरण का कार्य उत्तर प्रदेश राज्य के क्षेत्र में अपूर्ण है. इस कारण इस क्षेत्र में आवागमन में भी समस्या उत्पन्न होती है.

बढ़ सकता है बाढ़ का खतराः मुख्यमंत्री ने पत्र में यह भी लिखा है कि सिताब दियारा रिंग बांध (बिहार प्रभाग) के अपस्ट्रीम (लंबाई लगभग 1175 मी.) और डाउनस्ट्रीम (लंबाई लगभग 2300 मी.) को बीएसटी मुख्य बांध (बलिया उत्तर प्रदेश) से जोड़ने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की गई थी, परन्तु वर्तमान में कार्य अपूर्ण है. इसे शीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है. इसके अपूर्ण रहने से वहां कटाव और बाढ़ का खतरा बना रहता है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि लोकनायक जयप्रकाश नारायाण जी की जन्मभूमि सिताब दियारा क्षेत्र के उपरोक्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने हेतु सभी संबंधितों को निदेशित करने की कृपा करें, ताकि वहां बाढ़ और कटाव के खतरे से गांव को बचाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः बिहार की राजनीति साधने फिर आ रहे हैं BJP के चाणक्य, 11 अक्टूबर को सारण आएंगे अमित शाह

Last Updated : Oct 7, 2022, 2:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details