पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को बहुमत प्राप्त होने के बाद सभी की निगाहें अगली सरकार के गठन पर टिकी हैं और ऐसी संभावना है कि दीपावली के बाद अगले सप्ताह नई सरकार का गठन हो सकता है. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी और कहा कि जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री बनेंगे.
बिहार में सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने की राह पर बढ़ते हुए नीतीश कुमार अगले सप्ताह सोमवार (16 नवंबर) या उसके बाद शपथ ग्रहण कर सकते हैं . इससे पहले नवंबर के अंत में वर्तमान सरकार का कार्यकाल समाप्त होने के मद्देनजर वह राज्यपाल को इस्तीफा भेज सकते हैं.
बिहार में अभी तक सर्वाधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड श्रीकृष्ण सिंह के नाम पर है जो इस पद पर 17 वर्ष 52 दिन तक रहे थे . नीतीश कुमार इस पद पर अभी तक 14 वर्ष 82 दिन तक रह चुके हैं.
कब-कब बने बिहार के सीएम
- नीतीश (तत्कालीन समता पार्टी के नेता) ने पहली बार 3 मार्च, 2000 को बिहार के सीएम के रूप में शपथ ली. लेकिन बहुमत न होने पर इस्तीफा देना पड़ा था
- 24 नवंबर 2005 में दूसरी बार सीएम पद की शपथ ली.
- 26 नवंबर 2010 को तीसरी बार बिहार के मुख्यमंत्री बने.
- 22 फरवरी 2015 को चौथी बार मुख्यमंत्री बने.
- आरजेडी साथ गठबंधन में 20 नवंबर 2015 को पांचवीं बार मुख्यमंत्री बने.
- आरजेडी से रिश्ता तोड़ने के बाद बीजेपी के साथ गठबंधन करने के बाद 27 जुलाई 2017 को छठी बार सीएम बने.
दो दशकों में सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे नीतीश