पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही एनडीए ने चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है. रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इसकी शुरुआत की. वहीं सोमवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार ने वर्चुअल रैली की शुरुआत की है. नीतीश ने 35 विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली के जरिए जनसंवाद किया. सीएम ने यह निश्चय संवाद पार्टी कार्यालय से किया.
विपक्ष पर हमलावर रहे नीतीश
सीएम नीतीश कुमार ने अपने संवाद के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि विपक्षी दल के लोग कहते हैं हमने काम नहीं किया जबकि राज्य में शिक्षा, नल-जल, बिजली, सड़क, अस्पताल, स्कूल हर क्षेत्र में काम किया गया है. सीएम ने दावा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने हर गांव और घर तक बिजली, नल जल पहुंचा दिया. हर गांव को सड़क से जोड़ दिया. सीएम ने कहा कि जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत हो रहे कार्यों की दुनिया ने तारीफ की.
युवाओं को मिला है रोजगार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि उनके 15 साल के कार्यकाल में 10 लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया गया है. सिपाही भर्ती और शिक्षक भर्ती के तहत लाखों युवाओं को रोजगार मिला है. सीएम ने कहा कि जल्द ही और भी रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएंगी.