बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी की बात हुई सही, थक चुके हैं नीतीश कुमार? - बिहार इलेक्शन 2020

बिहार चुनाव प्रचार के आखिरी दिन, आखिरी घंटों में नीतीश ने ये कह दिया कि ये उनका आखिरी चुनाव है, अंत भला तो सब भला. नीतीश के इस बयान के बाद बिहार में सियासत गर्म हो गई है. वहीं, तेजस्वी ये कह रहे हैं कि उन्होंने शुरू से ही कहा था कि नीतीश थक चुके हैं.

Tejashwi after nitish
नीतीश कुमार

By

Published : Nov 5, 2020, 10:00 PM IST

पटना: बिहार चुनाव 2020 अपने आखिरी चरण में है. शनिवार को तीसरे चरण का मतदान होना है और फिर 10 नवंबर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही नीतीश कुमार ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इनके इस घोषणा के बाद क्या तेजस्वी की बात सच साबित हो रही है कि नीतीश थक चुके हैं?

बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार खत्म होने के आखिरी घंटों में नीतीश कुमार ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कह दिया कि अब वो चुनावों में नजर नहीं आएंगे और ये उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या जो बात तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैलियों में लगातार कह रहे थे कि नीतीश थक चुके हैं वे सही है?

अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि "आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है...अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?"

नीतीश कुमार का बयान

नीतीश के बयान के बाद एक बार फिर तेजस्वी ने कहा कि 'मैं जो बात पहले से कहता रहा हूं कि नीतीश कुमार थक चुके हैं, उनसे बिहार संभल नहीं रहा है.' तेजस्वी ने कहा कि नीतीश जमीनी हकीकत पहचान नहीं पाए और जब उन्हें अहसास हुआ तो उन्होंने संन्यास लेने की घोषणा कर दी.

तेजस्वी हैं नीतीश पर हमलावर

तेजस्वी यादव अपने पूरे चुनावी कैंपेन में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. तेजस्वी लगातार ये कह रहे हैं कि नीतीश कुमार अब बूढ़े हो गए हैं और थक गए हैं. ऐसे में अब वे बिहार का भार नहीं उठा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details