पटना: बिहार चुनाव 2020 अपने आखिरी चरण में है. शनिवार को तीसरे चरण का मतदान होना है और फिर 10 नवंबर नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही नीतीश कुमार ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. इनके इस घोषणा के बाद क्या तेजस्वी की बात सच साबित हो रही है कि नीतीश थक चुके हैं?
बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार खत्म होने के आखिरी घंटों में नीतीश कुमार ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने कह दिया कि अब वो चुनावों में नजर नहीं आएंगे और ये उनका आखिरी चुनाव है. इसके बाद ये सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या जो बात तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैलियों में लगातार कह रहे थे कि नीतीश थक चुके हैं वे सही है?
अपनी रिटायरमेंट का ऐलान करते हुए कहा कि "आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है और ये मेरा आखिरी चुनाव है...अंत भला तो सब भला..बताइये जिताइयेगा ना लेसी सिंह को?"