बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बख्तियारपुर का नाम बदलने को CM ने बताया फालतू, कहा- 'मेरा जन्मस्थान है, कौन बदलेगा नाम' - Patna

पटना से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शहर बख्तियारपुर का नाम बदलने के सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) भड़क गए. उन्होंने कहा कि क्या फालतू बात करते हैं. मेरे जन्मस्थान को कौन बदल सकता है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार

By

Published : Sep 13, 2021, 4:24 PM IST

Updated : Sep 13, 2021, 6:14 PM IST

पटना:पिछले कुछ दिनों से पटना जिले के बख्तियारपुर (Bakhtiyarpur) का नाम बदलने की मांग शुरू हो गई है. इसको लेकर जब पत्रकारों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से सवाल पूछा तो उन्होंने फालतू बात करार दिया. साथ ही कहा कि बख्तियारपुर मेरा जन्मस्थान है. भला कौन उसका नाम कौन बदल सकता है.

ये भी पढ़ें: 'CM ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देकर किया शिष्टाचार का पालन, तेजस्वी न दें नसीहत'

सीएम ने कहा कि आपको मालूम है कि जब पार्लियामेंट में ऑल इंडिया कानून बन रहा था, तो पार्लियामेंट के मेंबर ने क्या कहा? कहा गया कि जिस नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया गया, बख्तियारपुर में ही कैंप रखा था. इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक आदमी है, जो नए सिरे से नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है.

नीतीश कुमार का बयान

'क्या फालतू बात करते हैं. बख्तियारपुर का नाम काहे के लिए बदलेगा. मेरा जन्मस्थान बख्तियारपुर, उसका नाम कौन बदलेगा. बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब का लोग बात करता रहता है'- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

ये भी पढ़ें: JDU सांसद ने किया खुलासा, बताया रामविलास की बरसी में क्यों नहीं गए नीतीश कुमार

आपको बताएं कि हाल में ही बीजेपी विधायक हरी भूषण ठाकुर बचोल ने बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग की है. उन्होंने कहा कि बख्तियार खिलजी के नाम पर इसका नाम रखा गया था, जोकि बिल्कुल गलत है. बख्तियार ने नालंदा विश्वविद्यालय, जो कि एक धरोहर था, उसे लूटकर जला दिया. ऐसे लुटेरे के नाम पर शहर का नाम नहीं रखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र में बख्तियारपुर शहर का नाम नीतीश नगर रखने का प्रस्ताव रखेंगे. इसके लिए वह कई विधायकों का भी समर्थन जुटाएंगे.

Last Updated : Sep 13, 2021, 6:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details