पटना: बिहार में एनडीए गठबंधन (Bihar NDA Government) की सरकार चल रही है. बीच-बीच में इसमें गांठ भी पड़ती दिखाई देती है. हालांकि मतभेद को मिटाने की कोशिश भी बड़े नेता करते दिखाई पड़ते हैं. एक बार फिर से कुछ ऐसा ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने किया है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में बोले सम्राट चौधरी... 74 सीट जीतने पर भाजपा ने 43 सीट जीतने वाले नीतीश को बनाया सीएम
''क्या कह रहे हैं मुझे नहीं पता है. उनके (सम्राट चौधरी) बयान को हमने देखा नहीं है. कोई बात हो तो बात कर ही सकते हैं. हमको तो कुछ ऐसा नहीं लगता है. मीटिंग चल रही थी, हाउस चल रहा था, ऐसा तो कहीं कुछ नहीं लगा. कौन उनकी बात को नहीं सुनता है यह मुझे नहीं पता है. गठबंधन तो कितने दिनों से साथ चल रहा है, अच्छे से काम कर रहा है, यहां तो कोई दिक्कत नहीं है. कोई मसला है तो जरूर अपनी पार्टी के नेताओं से बात करें.''- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार