बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नीतीश कुमार ने सैफई में मुलायम सिंह यादव काे दी श्रद्धांजलि, अखिलेश यादव से मुलाकात कर दिया सांत्वना - मुलायम सिंह यादव का निधन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार काे यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि (Nitish Kumar will pay tribute to Mulayam Singh) देने सैफई पहुंचे. सीएम 11 अक्टूबर को उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.

मुलायम सिंह यादव
मुलायम सिंह यादव

By

Published : Oct 12, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Oct 12, 2022, 3:48 PM IST

पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रखर समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने आज बुधवार काे सैफई पहुंचे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री के साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी और मंत्री संजय झा भी मौजूद थे.

ये भी पढ़ेंः मुलायम सिंह के निधन पर एक दिन का राजकीय शोक, लालू-नीतीश-तेजस्वी समेत बिहार के नेताओं ने जताया दुख

सैफई में नीतीश कुमार.

मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोकः 10 अक्टूबर को मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया (Mulayam Singh Yadav Passed Away) था. बिहार सरकार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा भी की थी. 10 अक्टूबर को ही राजकीय शोक थी. 11 अक्टूबर को मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उसमें शामिल हुए थे.सीएम 11 अक्टूबर को उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे.

अखिलेश से मुलाकात करते सीएम.
परिजनों से मुलाकात करते नीतीश कुमार.

22 अगस्त से अस्पताल में थे भर्ती: जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव को 22 अगस्त को मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था. एक अक्टूबर की रात को आईसीयू में शिफ्ट किया गया था. मेदांता के डॉक्टरों का पैनल मुलायम सिंह यादव का इलाज कर रहा था. मुलायम सिंह के निधन के बाद अखिलेश यादव मेदांता से पिता का पार्थिव शरीर लेकर सैफई पहुंचे थे. मुलायम सिंह यादव का पार्थिव शरीर सड़क मार्ग से मेदांता से सैफई के लिए ले जाया गया था. यमुना एक्सप्रेस-वे से आगरा और फिर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे से पार्थिव शरीर सैफई लाया गया था.

Last Updated : Oct 12, 2022, 3:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details