पटना :कहते हैं राजनीति में कई बार 'ना' का मतलब भी हां होता है. और अगर कोई 'ना' नहीं बोले तो समझ लीजिए उसकी 'हां' है. बिहार की राजनीति में कुछ इसी तरह का इशारा बुधवार को देखने को मिला. मौका था तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रेस कांफ्रेंस का. जहां पर केसीआर ने शादी के 'दूल्हा' का जिक्र किया और नीतीश कुमार मुस्कुराते रहे.
ये भी पढ़ें - मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं
बार-बार उठ रहे थे नीतीश :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवाल पर जवाब दे रहे थे तो पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार खड़ा हो गए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री उन्हें बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन नीतीश कुमार बोले कि चलिए छोड़िए हो गया अब. हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आग्रह पर फिर से बैठे नीतीश जरूर लेकिन एक बार फिर से खड़ा हो गये जबकि सवाल-जवाब का सिलसिला चल ही रहा था.
'बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं' :दरअसल, नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर केसीआर ने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा. भाजपा के जितने भी विरोधी दल हैं इस देश में, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में सर्वसहमति से जो बात निकलकर आएगी वह आपलोगों को जरूर बताएंगे. बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं है.
'अभी क्या पूछ रहे हैं..!' :जब केसीआर इन बातों का जिक्र कर रहे थे तो नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मुस्कुरा रहे थे. बार-बार हंसते हुए चलने की बात कह रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा 'सबके बारे में कह रहे हैं कि सबको यूनाइट करने की कोशिश करेंगे. ये तो हमलोगों की राय है बात है. इसलिए मिलजुल कर करेंगे. अभी क्या पूछ रहे हैं कि कौन होगा, कैसे होगा.'