बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'दूल्हा' की बात कहते रहे KCR और मुस्कुराते रहे नीतीश, 'ना' नहीं किया - ईटीवी बिहार न्यूज

नीतीश कुमार केसीआर मुलाकात के बाद बिहार के साथ-साथ देश की राजनीति में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है. खासकर जिस तरह से नीतीश कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी उससे तो काफी कुछ समझा जा सकता है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

nitish Etv Bharat
nitish Etv Bharat

By

Published : Sep 1, 2022, 8:30 AM IST

Updated : Sep 1, 2022, 10:27 AM IST

पटना :कहते हैं राजनीति में कई बार 'ना' का मतलब भी हां होता है. और अगर कोई 'ना' नहीं बोले तो समझ लीजिए उसकी 'हां' है. बिहार की राजनीति में कुछ इसी तरह का इशारा बुधवार को देखने को मिला. मौका था तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (Telangana CM K Chandrashekhar Rao) और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की प्रेस कांफ्रेंस का. जहां पर केसीआर ने शादी के 'दूल्हा' का जिक्र किया और नीतीश कुमार मुस्कुराते रहे.

ये भी पढ़ें - मोदी के सामने नीतीश होंगे विपक्ष का चेहरा? बोले KCR- सब लोग बैठकर बातचीत करेंगे, जल्दबाजी नहीं

बार-बार उठ रहे थे नीतीश :तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव पत्रकारों के सवाल पर जवाब दे रहे थे तो पीएम पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर बार-बार सवाल पूछे जाने पर नीतीश कुमार खड़ा हो गए. तेलंगाना के मुख्यमंत्री उन्हें बैठने का आग्रह करते रहे लेकिन नीतीश कुमार बोले कि चलिए छोड़िए हो गया अब. हालांकि तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर के आग्रह पर फिर से बैठे नीतीश जरूर लेकिन एक बार फिर से खड़ा हो गये जबकि सवाल-जवाब का सिलसिला चल ही रहा था.

'बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं' :दरअसल, नीतीश कुमार के पीएम कैंडिडेट के मुद्दे पर केसीआर ने कहा कि अभी जल्दबाजी नहीं है. सर्वसम्मति से इस पर आने वाले समय में फैसला होगा. भाजपा के जितने भी विरोधी दल हैं इस देश में, उनको एकजुट करने का हरसंभव से प्रयास करेंगे और बैठक में सर्वसहमति से जो बात निकलकर आएगी वह आपलोगों को जरूर बताएंगे. बिना दूल्हा के तो शादी होती ही नहीं है.

'अभी क्या पूछ रहे हैं..!' :जब केसीआर इन बातों का जिक्र कर रहे थे तो नीतीश कुमार हाथ जोड़कर मुस्कुरा रहे थे. बार-बार हंसते हुए चलने की बात कह रहे थे. नीतीश कुमार ने कहा 'सबके बारे में कह रहे हैं कि सबको यूनाइट करने की कोशिश करेंगे. ये तो हमलोगों की राय है बात है. इसलिए मिलजुल कर करेंगे. अभी क्या पूछ रहे हैं कि कौन होगा, कैसे होगा.'

अपनी बात रख देते हैं नीतीश :अगर गौर से देखा जाए तो नीतीश कुमार कभी भी अपनी बात को छिपाते नहीं है. वो दौर याद कीजिए जब वह एनडीए की सरकार चला रहा थे. तब राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति की उम्मीदवारी पर सीधे उन्होंने कहा था, 'ये बकवास बात है.' लेकिन जब केसीआर से पीएम उम्मीदवारी पर सवाल पूछा गया तो वह बस मुस्कुराते रहे. इसका क्या मतलब निकाला जा सकता है, आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं.

नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल : वैसे भी गाहे-बगाहे जेडीयू और आरजेडी के नेता नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बताते रहे हैं. मंत्रियों ने तो यहां तक कहा है कि बिहार के लोगों की इच्छा है कि नीतीश कुमार दिल्ली के लालकिले पर तिरंगा फहराएं. पप्पू यादव भी इसके समर्थन में दिखाई पड़े हैं.

ये भी पढ़ें - मंत्री श्रवण कुमार का बड़ा बयान, नीतीश कुमार एक दिन लाल किले पर फहराएंगे तिरंगा

ये भी पढ़ें -नीतीश कुमार लाल किले पर तिरंगा फहराएं यह हमारा दायित्व है, आखिर वह हमारे चाचा हैं, बोले तेज प्रताप

ये भी पढ़ें -मंत्री लेसी सिंह ने कहा.. नीतीश कुमार PM बनकर लाल किले पर झंडा फहराएं

Last Updated : Sep 1, 2022, 10:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details