पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलाई गई नीति आयोग की बैठक (Niti Aayog Meeting) में शामिल नहीं होंगे. प्रधानमंत्री आज मुख्यमंत्रियों के साथ यह बैठक करने वाले हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आमंत्रण बैठक के लिए आया है लेकिन बैठक में शामिल नहीं होंगे. सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार दिल्ली नहीं जाएंगे लेकिन पटना में कुछ विभागों की बैठक तय कर रखी है. सोमवार को जनता दरबार भी करेंगे.
ये भी पढ़ें - नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे सीएम केसीआर, पीएम मोदी को लिखा पत्र
नीतीश कुमार ने बनायी है दूरी :बता दें कि नीतीश कुमार लगातार बीजेपी नेताओं से दूरी बना रहे हैं. प्रधानमंत्री और गृह मंत्री ने पहले भी मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी उसमें शामिल नहीं हुए थे. नीतीश कुमार पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के विदाई समारोह में आयोजित भोज में भी शामिल नहीं हुए थे. नए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग नहीं लिए थे.
पटना में जब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी कार्यक्रमों से आए थे तो उनके साथ मुलाकात होना था लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वह भी मुलाकात नहीं हो सकी. प्रधानमंत्री से लेकर बीजेपी नेताओं से लगातार नीतीश कुमार द्वारा दूरी बनाए जाने पर कई तरह के कयास लग रहे हैं. ऐसे विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में जब प्रधानमंत्री पटना आए थे तो जरूर उस कार्यक्रम में शिरकत किए थे लेकिन उसके बाद लगातार बैठकों से दूरी बना रहे हैं और बीजेपी नेताओं से मिलने से भी बच रहे हैं.
आरजेडी से बढ़ी नजदीकियां! :दूसरी तरफ तेजस्वी यादव और आरजेडी खेमे की तरफ से जिस प्रकार से नीतीश कुमार पर हमला बोला जाता था, उसमें नरमी दिख रही है. जदयू खेमे से भी राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तेजस्वी और लालू परिवार पर बयान देने में पीछे नहीं रहते थे लेकिन इफ्तार के दांवतों के बाद से ही कुछ भी बोलने से बच रहे हैं. ऐसे में बिहार में कई तरह की चर्चा शुरू है.
नीति आयोग की रिपोर्ट को लेकर नीतीश कुमार ने बयान भी दिया था कि जब भी बैठक बुलाई जाएगी उसमें जाकर हम अपनी बात रखेंगे. लेकिन प्रधानमंत्री जब अब बैठक कर रहे हैं तो उससे नीतीश दूरी बना रहे हैं. यही कारण कई तरह के कयास लग रहे हैं. यह अभी चर्चा थी कि उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद दिल्ली गए तो बैठक में शामिल होंगे, लेकिन उप मुख्यमंत्री के कार्यालय के लोगों का कहना है कि इस बैठक में शामिल होने नहीं गए हैं और पटना लौट आएंगे.