बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार में पुरानी चिकित्सीय पद्धति के विस्तार पर जोर, CM नीतीश कुमार ने किया मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण - Nitish Kumar

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने पटना आयुर्वेद कॉलेज (Patna Ayurveda College), तिब्बती यूनानी कॉलेज (Tibetan Greek College) और पीएमसीएच (PMCH) का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि बिहार में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों (Ayurvedic Medical College) का विस्तार किया जाए.

नीतीश ने किया मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण
नीतीश ने किया मेडिकल कॉलेजों का निरीक्षण

By

Published : Nov 22, 2021, 3:24 PM IST

पटना: बिहार केमुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार को पटना आयुर्वेद कॉलेज (Patna Ayurveda College) और तिब्बती यूनानी कॉलेज (Tibetan Greek College) का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि पुरानी चिकित्सीय पद्धति को विस्तार करने के लिए हमने आज निरीक्षण किया है. साथ ही कॉलेज के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की गई है. उन्होंने कहा कि आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 26 नवंबर को समीक्षा बैठक करने के बाद काफी कुछ विस्तार से बात होगी.

ये भी पढ़ें: हां तो जनाब उत्तर दीजिए... जवाबदेही कौन लेगा... आप या फिर कोई और

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आयुर्वेद कॉलेज और तिब्बती कॉलेज के साथ-साथ पीएमसीएच (PMCH) का भी निरीक्षण किया. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अब आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज (Ayurvedic Medical College) का भी विस्तार किया जाएगा. बिहार में दरभंगा, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय के भी आयुर्वेद कॉलेजों का विस्तार किया जाएगा. सारी सुविधाएं आयुर्वेद कॉलेज में भी उपलब्ध कराई जाएगी, क्योंकि आयुर्वेद कॉलेज काफी पुराना कॉलेज है और यह पद्धति भी काफी पुरानी है.

नीतीश कुमार का बयान

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून (Liquor Prohibition Law in Bihar) को बिहार में सख्ती से लागू किया जा रहा है. किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है. इसको लेकर लगातार पुलिस-प्रशासन की ओर से अभियान चलाए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: देख लीजिए सीएम नीतीश जी आपकी पुलिस का कारनामा, महिलाओं के कमरे में घुसी, साथ में नहीं थी कोई लेडी पुलिस

सीएम ने कहा कि शराबबंदी कानून लोगों के लिए अच्छा है. लोगों को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए. इसको लेकर लगातार कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा कि जो लोग भी शराब में संलिप्त हैं, उन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details