बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM का आदेश- 7 अगस्त तक बाढ़ और सूखे की हालातों का रिपोर्ट करेंगे सभी जिले के मंत्री

नीतीश कुमार के तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया है कि 3 और 4 अगस्त तक सभी मंत्री और प्रभारी सचिव रिपोर्ट तैयार कर लें. साथ ही उन्हें रिपोर्ट जमा करने के लिए 7 अगस्त तक का अंतिम समय दिया गया है.

नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 2, 2019, 8:39 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी जिलों के सभी मंत्री और प्रभारी सचिवों से बाढ़ और सूखे की स्थिति पर 72 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगा है. इस आदेश की चिट्ठी मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा 38 जिलों सभी मंत्री और प्रभारी सचिवों को भेज दिया गया है.

बिहार में बाढ़ के हालात

7 अगस्त तक का दिया गया समय

चिट्ठी में नीतीश कुमार ने कहा है कि 3 और 4 अगस्त सभी मंत्री और प्रभारी सचिव रिपोर्ट तैयार कर लें. रिपोर्ट जमा करने के लिए सभी को 7 अगस्त के शाम तक का समय दिया गया है.

सूखे से जूझता बिहार

जिलों के प्रभारी मंत्री और प्रभारी सचिव के नाम :

जिला प्रभारी मंत्री प्रभारी सचिव
पटना नंदकिशोर यादव

आनंद किशोर

सारण मंगल पांडे मनीष वर्मा
अररिया बिजेंद्र प्रसाद यादव केके पाठक
मुजफ्फरपुर श्याम रजक दीपक कुमार सिंह
सहरसा रमेश ऋषि देव सिद्धार्थ
मधेपुरा बिजेंद्र प्रसाद यादव राहुल सिंह
भागलपुर अशोक चौधरी चंचल कुमार
सिवान प्रमोद कुमार रवि परमार
सीतामढ़ी सुरेश कुमार शर्मा अरविंद चौधरी
नवादा श्रवण कुमार प्रतिमा
लखीसराय नीरज कुमार एन विजयालक्ष्मी
जहानाबाद जयकुमार सिंह प्रेम सिंह मीणा
मधुबनी प्रेम कुमार दीपक प्रसाद
कटिहार रामनारायण मंडल संजीव सिन्हा
गया कृष्ण नंदन वर्मा आरके महाजन
दरभंगा महेश्वर हजारी अतुल प्रसाद
पूर्णिया नरेंद्र यादव प्रत्यय अमृत
पूर्वी चंपारण विनोद नारायण झा संजय कुमार
नालंदा शैलेश कुमार अनुपम कुमार
समस्तीपुर बीमा भारती जितेंद्र श्रीवास्तव
कैमूर संतोष कुमार निराला विनय कुमार
बेगूसराय विजय कुमार सिन्हा अमृत लाल मीणा
खगड़िया कपिलदेव कामत पंकज कुमार
जमुई खुर्शीद आमद संजय अग्रवाल
मुंगेर संजय झा सुधीर कुमार
औरंगाबाद बृजकिशोर बिंद चैतन्य प्रसाद
भोजपुर विनोद कुमार सिंह अरुण कुमार सिंह
वैशाली नंदकिशोर यादव त्रिपुरारी शरण
बांका रामसेवक सिंह चंचल कुमार
शिवहर राणा रणधीर सिंह अरविंद चौधरी
शेखपुरा श्रवण कुमार एन विजयालक्ष्मी
अरवल विनोद कुमार सिंह प्रेम सिंह मीणा
रोहतास प्रेम कुमार विनय कुमार
किशनगंज लक्ष्मेश्वर राय केके पाठक
गोपालगंज मंगल पांडे ब्रजेश मेहरोत्रा
सुपौल रमेश ऋषि देव एस सिद्धार्थ
बक्सर कृष्ण कुमार ऋषि अरुण कुमार सिंह
पश्चिम चंपारण मदन सहनी संजय कुमार

ABOUT THE AUTHOR

...view details