पटना:साल की पहली कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिवालय में की है. बिहार सरकार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ पांच मंत्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बीच में यह कैबिनेट की बैठक (CM Nitish Kumar Cabinet Meeting) हुई है. बिहार कैबिनेट की बैठक में 6 एजेंडों पर मुहर लगी है.
ये भी पढ़ें-बड़ी खबर: बिहार के दोनों उप मुख्यमंत्री के साथ-साथ 4 मंत्री हुए कोरोना पॉजिटिव
कैबिनेट की बैठक से बाहर निकलते हुए उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ''कैबिनेट की बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगी है. जो लोग पॉजिटिव थे, उन्हें वर्चुअल जोड़ा गया. केवल निगेटिव रिपोर्ट वाले ही कैबिनेट की बैठक में शामिल होने सचिवालय पहुंचे. तीन मंत्री कोरोना पॉजिटिव हुए हैं, जिसमें दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हैं.''
बता दें कि खान भूतत्व मंत्री सचिवालय पहुंचने के बाद अचानक बाहर निकल गए थे, उनके भी पॉजिटिव होने की चर्चा है. हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हुई है. जो कोरोना पॉजिटिव है, वो भी कैबिनेट की बैठक में वर्चुअली शामिल हुए.