पटना:बिहार में गन्ना मूल्यों में वृद्धि (Increase in Sugarcane Price in Bihar) की गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने खुद इसका ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि सभी प्रभेदों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की गई है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में चीनी मिल शुरू, 46 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा, 'राज्य सरकार एवं बिहार सुगर मिल्स एसोसिएशन की सहमति से गन्ना किसानों के हित में वर्ष 2021-22 के पेराई सत्र के लिए सभी प्रभेदों के गन्ना मूल्य की दरों में वृद्धि की गई है.'
सीएम ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'उत्तम प्रभेद का मूल्य 315 रू० प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 335 रू० प्रति क्विंटल, सामान्य प्रभेद का मूल्य 295 रू० प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 315 रू० प्रति क्विंटल एवं निम्न प्रभेद का मूल्य 272 रू० प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 285 रू० प्रति क्विंटल करने का निर्णय लिया गया है.'
ये भी पढ़ें: बड़ा फैसला: अन्य फसलों के साथ-साथ गन्ना की क्षति का भी आंकलन करेगा कृषि विभाग
आपको बताएं कि इससे पहलेबिहार सरकार ने किसानों को राहत देते हुए ऐलान किया था कि अब कृषि विभागअन्य फसलों के साथ-साथ गन्ना की क्षति का भी आंकलन (Assess loss of sugarcane crop) करेगा. जिससे प्रभावित किसानों को उचित अनुदान मिल सकेगा. राज्य में धान और अन्य फसलों के साथ- साथ गन्ना फसल की भी खेती बड़े पैमाने पर (2.5-3.0 लाख हेक्टेयर) होती है. कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर फसल क्षति संबंधी आकलन में कई बार गन्ने के फसल की क्षति का आकलन नहीं हो पाता है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP