पटनाः सरकार (Nitish Government) ने करीब 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में 15 फीसदी वेतन वृद्धि का आदेश जारी कर दिया है. 1 अप्रैल 2021 के प्रभाव से शिक्षकों को वेतन वृद्धि का लाभ मिलेगा. हालांकि आदेश में स्पष्ट किया गया है कि वेतन संरचना निर्धारित करने के लिए ऑनलाइन कैलकुलेटर अब तक तैयार नहीं हुआ है. कैलकुलेटर तैयार होने के बाद वेतन संरचना निर्धारित करते हुए वेतन वृद्धि का लाभ शिक्षकों को दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जल्द बहाली की मांग कर रहे शिक्षक अभ्यर्थी, शपथ पत्र के आधार पर नियुक्ति पत्र की मांग
राज्य के 3.5 लाख शिक्षकों के मूल वेतन में सरकार की घोषणा के अनुरूप 15% वृद्धि का आदेश जारी किया गया है. मूल वेतन में 15% वृद्धि 1 अप्रैल 2021 से लागू होगी. हालांकि शिक्षकों को तत्काल इसका लाभ नहीं मिलेगा. क्योंकि जिस कैलकुलेटर के जरिए शिक्षकों का वेतन निर्धारित होगा, वह कैलकुलेटर फिलहाल तैयार नहीं है. शिक्षा विभाग में जो अधिसूचना जारी की है, उसके मुताबिक ऑनलाइन कैलकुलेटर तैयार होते ही शिक्षकों का वेतन निर्धारित कर दिया जाएगा.
1 अप्रैल 2021 से शिक्षकों को वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा, जो जून 2017 में निर्धारित पे मैट्रिक्स में प्राप्त मूल वेतन में 1.15 गुणा करके निर्धारित की जाएगी. इसके अलावा एक और प्रमुख बात जो इस अधिसूचना में स्पष्ट की गई है कि अब 1 अप्रैल के प्रभाव से तैयार पे मैट्रिक्स में शिक्षकों और पुस्तकालाध्यक्षों का मूल वेतन निर्धारित वार्षिक वेतन वृद्धि जनवरी 2022 से देय होगा. अबतक साल में जनवरी और जुलाई में दो बार होने वाली विभिन्न शिक्षकों की वेतन वृद्धि अब साल में सिर्फ एक बार जनवरी महीने में ही होगी.
ये भी पढ़ें: शिक्षक नियोजन समेत कई चुनौतियों से अब तक पार नहीं पाया शिक्षा विभाग, बढ़ रही शिकायतें