बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CM नीतीश का बड़ा ऐलान, कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मिलेगा 1500 रुपये प्रतिमाह - BIHAR NEWS

कोरोना के कारण अपने माता-पिता या फिर दोनों में से किसी एक को खोने वाले बच्चे-बच्चियों के लिए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है. सरकार 18 साल तक उन्हें 1500 रुपये प्रतिमाह देगी.

CM नीतीश
CM नीतीश

By

Published : May 30, 2021, 1:24 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कारण अपने-माता पिता को खोए बच्चे-बच्चियों के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने बड़ा ऐलान किया है. सीएम नीतीश कुमार ने बच्चे-बच्चियों के 18 साल पूरे होने तक उन्हें प्रतिमाह 15 रुपये देने का ऐलान किया है. साथ ही अनाथ बच्चों की देखरेख बालगृह में किए जाने की घोषणा की है.

इसे भी पढ़ें- कटिहारः गड्ढे में डूबने से 3 मासूम की मौत, पगडंडी पार करने के दौरान हादसा

क्या है ट्वीट में?
सीएम ने इसकी घोषणा ट्वीट कर दी है. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि "वैसे बच्चे-बच्चियों जिनके माता पिता दोनो की मृत्यु हो गई, जिनमें कम से कम एक की मृत्यु कोरोना से हुई हो, उनको 'बाल सहायता योजना' अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा 18 वर्ष होने तक 1500 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा"

इसे भी पढ़ें- बेतिया : डिप्टी सीएम के शहर का ऐसा हाल... तीन दिनों की बारिश से चारों तरफ घुटनों तक भरा पानी

बालगृह में होगी देखरेख
एक दूसरे ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा है कि"जिन अनाथ बच्चे-बच्चियों के अभिभावक नहीं हैं, उनकी देखरेख बालगृह में की जाएगी. ऐसे अनाथ बच्चियों का कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में प्राथमिकता पर नामांकण कराया जाएगा"

ABOUT THE AUTHOR

...view details