पटना/फेतहाबाद:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आज फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया जा रहा है. इनेलो की सम्मान दिवस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, जेडीयू से केसी त्यागी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल रैली में पहुंचे.
इसे भी पढ़ेंः विपक्ष एकजुट होने पर 2024 में जीतने का सवाल ही नहीं, वो बुरी तरह हारेंगे: नीतीश कुमार
भाजपा ने चुनाव हरवाने का काम कियाः नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होने के बारे में मंच से खुलकर बाेला. कहा, भाजपा के साथ गठबंधन था लेकिन वो हमारी पार्टी काे हराने का काम कर रही थी. नीतीश ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने बनवाया. उन्हाेंने भाजपा पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया. कहा कि इसी वजह से भाजपा काे छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जब चौटाला से मिलने आए थे उन्हाेंने भाजपा से अलग होने की सलाह दी थी.