बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पूर्व उप प्रधानमंत्री देवीलाल की जयंती पर नीतीश ने बताया, क्याें हुए भाजपा से अलग - हरियाणा में नीतीश कुमार

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर थर्ड फ्रंट की कवायद तेज हो गई है. ऐसे में देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री ताऊ देवीलाल की आज 109वीं जयंती (devi lal birth anniversary) के मौके पर मौके पर इंडियन नेशनल लोकदल (Indian National Lok Dal) की ओर से हरियाणा के फतेहाबाद में विशाल जनसभा करने का कार्यक्रम रखा गया है. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे थे.

नीतीश
नीतीश

By

Published : Sep 25, 2022, 3:47 PM IST

Updated : Sep 25, 2022, 3:57 PM IST

पटना/फेतहाबाद:आगामी लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) के लिए देश में तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है. देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी देवीलाल की 109वीं जयंती पर आज फतेहाबाद में सम्मान दिवस रैली का आयोजन किया जा रहा है. इनेलो की सम्मान दिवस रैली में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पंवार, माकपा नेता सीताराम येचुरी, जेडीयू से केसी त्यागी, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल रैली में पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंः विपक्ष एकजुट होने पर 2024 में जीतने का सवाल ही नहीं, वो बुरी तरह हारेंगे: नीतीश कुमार

भाजपा ने चुनाव हरवाने का काम कियाः नीतीश कुमार ने भाजपा से अलग होने के बारे में मंच से खुलकर बाेला. कहा, भाजपा के साथ गठबंधन था लेकिन वो हमारी पार्टी काे हराने का काम कर रही थी. नीतीश ने कहा कि वे मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते थे, लेकिन भाजपा ने बनवाया. उन्हाेंने भाजपा पर काम नहीं करने देने का आरोप लगाया. कहा कि इसी वजह से भाजपा काे छोड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा कि जब चौटाला से मिलने आए थे उन्हाेंने भाजपा से अलग होने की सलाह दी थी.

विपक्ष काे गोलबंद करने का प्रयासः नीतीश कुमार ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि हिंदू मुस्लिम के बीच तनाव पैदा कर शासन करना चाहते हैं. भाजपा पर देश काे नष्ट करने में लगे हुए हाेने का भी आराेप लगाया. मीडिया पर भी तंज कसते हुए कहा कि मीडिया केवल एक पक्ष की बात करती है. विपक्ष को एकजुट करने के लिए सभी से आह्वान किया.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव हरियाणा के लिए रवाना, फतेहपुर की रैली में होंगे शामिल

देवीलाल के साथ बिताये वक्त काे किया यादः इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देवीलाल के साथ बिताये क्षण काे याद किया. बताया कि चौधरी देवीलाल कृषि मंत्री थे और वे राज्य मंत्री थे. तब देवीलाल ने काम करने की छूट दे रखी थी. बताया कि 1989 में लोकसभा चुनाव हुआ तो मेरे क्षेत्र में प्रचार करने वो आए थे. हमलोग तो उनका सम्मान करते रहते थे. उसके बाद जब सरकार बनी तो पहले तो वो नेता उनको ही चुना गया था, लेकिन वो उप प्रधानमंत्री बने और वीपी सिंह को मौका दे दिया.

Last Updated : Sep 25, 2022, 3:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details