पटना:मंगलवार को बिहार कैबिनेट की बैठक (Bihar Cabinet Meeting in Patna) होगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में कैबिनेट की बैठक शाम 4:30 बजे से शुरू होगी. मीटिंग के दौरान कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगेगी.
ये भी पढ़ें: नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हुई थी. चर्चा यह भी थी कि 23 नवंबर को वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक होगी, लेकिन 24 नवंबर को जेडीयू की ओर से नीतीश कुमार के कार्यकाल के 15 साल पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम करने जा रहा है. वहीं, 23 नवंबर को बीजेपी कार्यसमिति की बैठक है. इसलिए वाल्मीकि नगर में कैबिनेट की बैठक 23 नवंबर को नहीं कर पटना में ही करने का फैसला लिया गया है.
मुख्यमंत्री पहले भी साल की अंतिम कैबिनेट बैठक पटना से बाहर करते रहे हैं और बड़े फैसले लेते रहे हैं. इस बार भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री यदि कोरोना संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में रही तो इस साल पटना से बाहर कैबिनेट की बैठक कर सकते हैं.