पटना: मंगलवार को नीतीश कैबिनेट की बैठक में कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी. बैठक में 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के विभिन्न पदों के लिए 18 मार्च को मतदान कराए जाने पर सहमति बनी. 18 मार्च को चुनाव के बाद 20 मार्च को मतगणना की तारीख तय की गई है. कैबिनेट विभाग के प्रधान सचिव डॉ दीपक प्रसाद ने यह जानकारी दी.
नीतीश कैबिनेट ने पंचायत उपचुनाव को दी हरी झंडी, इस दिन होगी वोटिंग - nitish kumar
2331 पंचायत प्रतिनिधियों में 34 मुखिया, 93 सरपंच सदस्य, 73 समिति सदस्य, 4 जिला परिषद सदस्य, 764 ग्राम पंचायत सदस्य और 1364 पंच के लिए मतदान होंगे. 20 मार्च को मतगणना की जाएगी. नीतीश कैबिनेट की बैठक मे इस पर सहमति बनी है.
![नीतीश कैबिनेट ने पंचायत उपचुनाव को दी हरी झंडी, इस दिन होगी वोटिंग Nitish kumar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6121995-thumbnail-3x2-nitish.jpg)
कैबिनेट की बैठक में कुल 12 मामलों पर सहमति
दीपक प्रसाद ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कुल 12 मामलों पर सहमति बनी है. पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व एमएलसी रामविलास शर्मा की जयंती को राजकीय समारोह के रूप में मनाये जाने का निर्णय लिया गया है. हर साल 22 फरवरी को स्वर्गीय रामविलास शर्मा के पैतृक गांव औरंगाबाद के गोह में ये समारोह मनाया जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग के तीन डॉक्टर बर्खास्त
इसके अलावा कैबिनेट ने स्वास्थ्य विभाग के तीन डॉक्टरों को भी बर्खास्त कर दिया. इनमें डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा 2001 से, डॉ अशोक कुमार सिन्हा 2005 से और डॉक्टर राजकुमार ठाकुर 2012 से अपने कार्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं. इस कारण इन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया गया है.