पटना:नीतीश कैबिनेट का गठन (Nitish Cabinet Formed In Bihar) हो चुका है. मंत्रियों के विभागों का बंटवारा भी कर दिया गया है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने जहां तमाम पुराने चेहरों पर दांव लगाया है. वहीं तेजस्वी यादव ने युवाओं पर भरोसा जताया है. तेजस्वी की टीम में कई युवा शामिल किए गए हैं, कई नेता ऐसे हैं जो पहली बार मंत्री बने हैं. फतुहा से राजद विधायक रामानंद यादव मंत्री बनाए गए हैं, रामानंद यादव पहली बार मंत्री बने हैं. वो पटना विश्वविद्यालय के बीएन कॉलेज में रसायन शास्त्र विषय के प्रोफेसर रह चुके हैं. राजद के प्रति वफादार रहने का इनाम रामानंद यादव को मिला है. वो पांचवीं बार विधायक बने हैं और फतवा से तीन बार विधायक रह चुके हैं. रामानंद यादव को खान एवं भूतत्व विभाग दिया गया है.
ये भी पढ़ें-महागठबंधन 2.0 में MY पर विशेष ध्यान.. जानिए नीतीश कैबिनेट में किस जाति से कितने मंत्री
कुमार सर्वजीत को पर्यटन विभाग मिला :कुमार सर्वजीत राजद कोटे से विधायक हैं, वो पूर्व सांसद राजेश कुमार के पुत्र हैं. बोधगया विधानसभा क्षेत्र से सर्वजीत चुनाव जीते हैं. कुमार को पर्यटन विभाग मिला है. बोधगया विधानसभा क्षेत्र से सरबजीत दूसरी बार विधायक बने हैं. समीर महासेठ राजद विधायक हैं और मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीते हैं. समीर दूसरी बार विधायक बने हैं और एक बार विधान पार्षद रह चुके हैं. समीर महासेठ को उद्योग विभाग दिया गया है. वहीं जितेंद्र राय छपरा स्थित मढ़ौरा के विधायक हैं, इनके पिता यदुवंशी राय भी विधायक रह चुके हैं. जितेंद्र तीसरी बार विधायक हैं और उनको कला संस्कृति विभाग दिया गया है.
सुधाकर सिंह को कृषि विभाग दिया गया : सुधाकर सिंह रामदास से विधायक हैं, वो पहली बार विधानसभा पहुंचे हैं. सुधाकर सिंह राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के बड़े पुत्र हैं. उनको कृषि विभाग दिया गया है. सुरेंद्र राम पहली बार विधायक बने हैं, सुरेंद्र राम सारण क्षेत्र से गरखा विधायक हैं, दलित समुदाय से आते हैं और सुरेंद्र राम को श्रम संसाधन विभाग दिया गया है. मोहम्मद इसराइल मसूरी कांटी से विधायक बने हैं. इसराइल मसूरी पहली बार विधायक बने हैं और एक खास समुदाय से आने के चलते मंत्रिमंडल में शामिल किए गए हैं. इसराइल मसूरी को सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग दिया गया है.
शाहनवाज के आपदा प्रबंधन विभाग की मिली है जिम्मेदारी :शाहनवाज दिवंगत तस्लीमुद्दीन के पुत्र हैं और वो जोकीहाट क्षेत्र से विधायक हैं. एआईएमआईएम से विधायक थे लेकिन राजद में शामिल हो गए थे जिसका उनको इनाम मिला है और उनको आपदा प्रबंधन विभाग का मंत्री बनाया गया है. वहीं कार्तिक कुमार पहली बार विधान पार्षद बने हैं और वो बाहुबली विधायक अनंत सिंह के करीबी माने जाते हैं. कार्तिक कुमार को अनंत सिंह के करीबी होने का फायदा मिला है. खास जाति से होने के चलते मंत्रिमंडल में जगह मिली है. कार्तिक कुमार को विधि विभाग दिया गया है.