पटना:एनआईटी पटना(NIT Patna) को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन (District Green Champion) चुना गया है. पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह (Patna DM Chandrashekhar Singh) ने बुधवार को संस्थान को सर्टिफिकेट सौंपा है. पटना को स्वच्छता एक्शन प्लान बनाने और स्वच्छता अधिष्टापन, कचड़ा प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन के साथ-साथ हरियाली प्रबंधन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है. पुरस्कार समारोह का आयोजन 'नमामि गंगे' के तहत जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक अरविंद कुमार की ओर से किया गया. वहीं, सम्मान मिलने पर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (National Institute of Technology) प्रबंधन ने खुशी जाहिर की है.
ये भी पढ़ें: NIT पटना में स्थापित हुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस, स्किल डेवलपमेंट के साथ ही रिसर्च में भी साबित होगा मददगार
एनआईटी पटना को डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट: आपको बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय शिक्षा परिषद,उच्चतर शिक्षा संस्थान, भारत सरकार के द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, पटना को स्वच्छता एक्शन प्लान बनाने एवं स्वच्छता अधिष्टापन, कचड़ा प्रबंधन, ऊर्जा प्रबंधन के साथ साथ हरियाली प्रबंधन के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने हेतु डिस्ट्रिक्ट ग्रीन चैंपियन सर्टिफिकेट दिए जाने हेतु चिन्हित करते हुए संबंधित संस्थान को दिए जाने के लिए जिला पदाधिकारी पटना से अनुरोध किया गया था. इसी संदर्भ में बुधवार को ये सर्टिफिकेट जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. संस्थान की ओर से रजिस्ट्रार डॉ. असित नारायण, असिस्टेंट रजिस्ट्रार जेपी सिन्हा और रीजनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर कामिनी सिन्हा ने सर्टिफिकेट को प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें: पटना NIT की छात्रा पायल को मिला गूगल से ऑफर.. इतना है पैकेज
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP