बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार पंचायत चुनावः नई तकनीक के जरिए तेजी से आ रहे हैं नतीजे, नौवें चरण की मतगणना गुरुवार को भी रहेगी जारी - etv live

बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election) के दौरान नौवें चरण की मतगणना (Counting of Panchayat elections in Gaya) जारी है. 35 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान संपन्न होने के बाद अब मतगणना कार्य जारी है. पढ़ें रिपोर्ट...

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग का कंट्रोल रूम
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग का कंट्रोल रूम

By

Published : Dec 1, 2021, 8:31 PM IST

पटना:बिहार पंचायत चुनाव 2021 ( Bihar Panchayat Election ) के नौवें चरण की मतगणना ( Ninth Phase of Counting ) 35 जिला मुख्यालय में हो रही है. बता दें कि 29 तारीख को हुए नौवें चरण का चुनाव 35 जिलों के 53 प्रखंडों में संपन्न हुआ था. जिसका मतगणना आज 1 दिसंबर को कराया जा रहा है. हालांकि कल 2 दिसंबर को भी मतगणना जारी रहेगा. आज जिस प्रखंड की मतगणना नहीं हो पाएगी, उस प्रखंड की मतगणना कल सुबह 8 बजे से कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें- गयाः कड़ी सुरक्षा के बीच नौवें चरण की मतगणना जारी, विजयी प्रत्याशियों ने जनता को दिया धन्यवाद

बता दें कि मतगणना का सुबह से ही रुझान आना शुरू हो गया था. देर शाम तक कई प्रत्याशियों के भाग्य चमक उठे, तो कई प्रत्याशी जो पिछले चुनाव में जीते थे, इस बार अपना कुर्सी नहीं बचा पाए. उनको मुंह की खानी पड़ी.

बता दें कि राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव त्रिस्तरीय पंचायत राज के 6 पदों के लिए चुनाव कराया जा रहा है. जिसमें मुखिया, सरपंच, पंच, जिला परिषद, सदस्य पंचायत समिति सदस्य और वार्ड सदस्य का चुनाव चल रहा है.

बिहार पंचायत चुनाव के नौवें चरण की मतगणना जारी

सबसे खास बात यह है कि बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बार पंचायत चुनाव में काफी नया प्रयोग किया गया है. इस बार पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया गया है. इसके साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक से वोटरों की सत्यापन की व्यवस्था की गई है. वहीं मतगणना में भी ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतगणना करायी जा रही है.

बता दें नौवें चरण में 12,341 मतदान केंद्रों पर हुए चुनाव, जिसमें पंच और सरपंच पद को छोड़कर 4 पद की मतगणना ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से चल रही है. जिसका नतीजा भी बहुत जल्द आ रहा है. बड़ी बात यह है कि इसमें फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं है. क्योंकि ओसीआर सॉफ्टवेयर ईवीएम से कनेक्ट होकर सारे नंबर को अपने आप कलेक्ट कर लेता है. साथ ही ओसीआर सॉफ्टवेयर के माध्यम से राज्य निर्वाचन आयोग के पास ऑनलाइन मॉनिटरिंग करने की प्रक्रिया भी है. एक डाटा भी तैयार कर रखा जाता है कि किसी खास परिस्थिति में बिहार राज्य निर्वाचन आयोग पर सवाल खड़ा ना हो.

जिन पदों के चुनाव ईवीएम के जरिए हुए हैं, उन पदों की मतगणना जल्दी पूरी हो रही है. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में बने कंट्रोल रूम में 35 जिलों में चल रही मतगणना की लाइव वेबकास्टिंग 20 जिलों से जारी है. मतगणना टेबल सीसीटीवी की निगरानी में है.

बिहार राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार चौथे चरण से लेकर आज तक मतगणना से जुड़ी शिकायत नहीं आई है. राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध है. इस बार पंचायत चुनाव में नयी टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके चुनाव कराया जा रहा है. जिसका नतीजा है कि राज्य में चल रहे पंचायत चुनाव छिटपुट घटनाओं के साथ अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें : VIDEO : सीतामढ़ी में पंचायत चुनाव के दौरान पुलिस फायरिंग का वीडियो वायरल

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details