पटना:तेजस्वी यादव के धरने पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी अपने खोए हुए वजूद को फिर से स्थापित करना चाहते हैं. इसलिए वह दूध व्यवसायियों के लिए चिंता का दिखावा कर रहे हैं.
सुर्खियां बटोरने की कोशिश
बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खत्म हो चुकी है. अब वह अपनी खोई हुई विश्वसनीयता को फिर से कायम करना चाहते हैं. इसलिए दूध कारोबारियों के बहाने सुर्खियां बटोर रहे हैं.
निखिल आनंद, बीजेपी प्रवक्ता 'दिखावा कर रहे हैं तेजस्वी'
निखिल आनंद ने कहा कि दूध व्यवसायियों के लिए 15 साल के शासनकाल में लालू यादव ने क्या किया, यह भी तेजस्वी यादव को बताना चाहिए. इन लोगों ने सिर्फ राजनीति में जाति की बुनियाद पर संदेश देना चाहा है, और अब जब इसका सफाया हो रहा है तो लोगों के सामने दिखावा करने में लगे हैं.
राजनीति में सक्रिय हुए तेजस्वी
गौरतलब है कि तीन महीने बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति में फिर से सक्रिय हो गए हैं. इसकी शुरूआत दोनों भाइयों ने बुधवार को दूध व्यवसायियों के लिए आंदोलन करने के साथ किया.