बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'सुर्खियां बटोरने के लिए करतब कर रहे हैं तेजस्वी'-निखिल आनंद - निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर लगाया आरोप

फेसबुक लाइव के जरिए तेजस्वी यादव के द्वारा सीएम नीतीश को खुली चुनौती देने के बाद बिहार की सियासत गर्म हो गई है. भाजपा के प्रवक्ता निखिल आनंद ने तेजस्वी यादव पर नाकारात्मक माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है.

सियासत
सियासत

By

Published : May 17, 2021, 6:00 PM IST

पटनाःकोरोना महामारी के दौर में भी नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. एक तरफ तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जहां खुली चुनौती देते हुए सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया है, वहीं दूसरी तरफ सत्ताधारी नेता ने तेजस्वी यादव पर सुर्खियां बटोरने का आरोप लगाया है.

इसे भी पढ़ेंः तेजस्वी की खुली चुनौती- 'नहीं संभल रहा बिहार तो कुर्सी छोड़िए, हम बताएंगे काम कैसे करना है'

"तेजस्वी यादव खबरों की सुर्खियों में बने रहने के लिए कई तरह के करतब कर रहे हैं. तेजस्वी यादव से अपील है कि रिएक्टिव बनने के बजाय वे थोड़ा क्रिएटिव बनें. कोरोना से लड़ाई के लिए आज जब देश को 2-डीजी दवा की पहली खेप जारी हो रही है, उस स्थिति में तेजस्वी निगेटिव माहौल बनाकर नाकारात्मक राजनीति कर रहे हैं. उन्हें इस दौर में सरकार की मदद करनी चाहिए."- निखिल आनंद, भाजपा प्रवक्ता

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः 70 के बाद ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अस्पताल आइएगा तो आप भगवान भरोसे हैं: संजय जायसवाल

तेजस्वी ने नीतीश से मांगा इस्तीफा
बता दें कि तेजस्वी यादव सोशल मीडिया (फेसबुक) के माध्यम से लोगों से जुड़कर सरकार पर हमला बोला था. इस दौरान उन्होंने कहा कि डरने की जरूरत नहीं है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थक चुके हैं. उन्हें अब जनता की कोई चिंता नहीं हैं. अगर होती तो एक साल में काम हुआ होता. मुख्यमंत्री वो हैं, लेकिन लोग खोज हमें रहे हैं. सरकार में बैठे लोग मुझे याद कर रहे हैं. इसका मतलब बिहार उनसे नहीं सम्भल रहा, तो कुर्सी पर क्यों बैठे हैं? नहीं संभल रही सत्ता तो छोड़ दीजिए. हमें मौका दीजिये, हम बताएंगे काम कैसे करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details