बिहार

bihar

ETV Bharat / city

देश के 15 राज्यों में NIA और ED की रेड, PFI से जुड़े 106 से ज्यादा लोग गिरफ्तार - पीएफआई पर एनआईए का छापा

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उससे जुड़े लिंक पर देशभर में छापेमारी की है. जांच एजेंसी ने पीएफआई और उससे जुड़े लोगों पर टेरर फंडिंग और कैम्प चलाने के मामले में 106 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

NIA
NIA

By

Published : Sep 22, 2022, 9:38 PM IST

पटना:एनआईए और ईडी द्वारा गुरुवार काे पूरे देश में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया गया. NIA ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर छापेमारी की. केरल, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार, मणिपुर, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश में छापेमारी हुई. मिल रही जानकारी के अनुसार NIA ने 106 में से 45 गिरफ्तारियां कीं है. इनकी गिरफ्तारी पांच मामलों में हुई है.

इसे भी पढ़ेंः बिहार में पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश

एनआईए ने अलग से दर्ज कराई प्राथमिकी रिमांड नोट में कहा गया है कि PFI मुस्लिम युवाओं को ISIS की तरह प्रतिबंधित संगठन में शामिल करने के लिए प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है. केंद्र सरकार को विश्वसनीय जानकारी मिली थी कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के पदाधिकारी, सदस्य और कैडर अन्य लोगों के साथ, भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी कृत्यों को करने या करने के लिए भारत और विदेशों से साजिश रच रहे हैं. धन जुटा रहे हैं या एकत्र कर रहे हैं. केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश और दिल्ली आदि राज्य साजिश के अनुसरण में, वे ISIS जैसे प्रतिबंधित संगठनों में शामिल होने के लिए मुस्लिम युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और भर्ती करने में भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ेंः शाह का बिहार दौरा : BJP करेगी मिशन 2024 की शुरुआत, निशाने पर होंगे नीतीश

साजिश के अनुसरण में, उपरोक्त आरोपी व्यक्ति आम जनता के मन में आतंक फैलाने के इरादे से हथियारों का उपयोग करके आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने की तैयारी में भी शामिल हैं. ये आरोपी व्यक्ति अपने सदस्यों और अन्य को आतंकवादी कृत्यों को करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करने में भी शामिल हैं. आरोपी व्यक्ति विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने और सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से समाज में सांप्रदायिक वैमनस्य पैदा करने में भी शामिल हैं.


ABOUT THE AUTHOR

...view details