बिहार

bihar

ETV Bharat / city

आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. पिछले दो सप्ताह के बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन-4 की घोषणा की गई है. ऐसे में कैबिनेट में भी कुछ बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है.

news-today
news-today

By

Published : Jun 1, 2021, 7:00 AM IST

  1. सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज
    मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होनी है. पिछले दो सप्ताह के बाद मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक कर रहे हैं. बिहार में कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर लॉकडाउन-4 की घोषणा की गई है. ऐसे में कैबिनेट में भी कुछ बड़े फैसले पर मुहर लग सकती है.
    सीएम नीतीश की कैबिनेट बैठक आज
  2. सभी जिलों के लिए मौसम का अलर्ट
    मौसम विभाग ने बिहार के सभी जिलों के लिए यलो और ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बिहार के मौसम में इन दिनों काफी परिवर्तन देखा जा रहा है. यही कारण है कि आने वाले अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. गरज के साथ बिजली गिरने की अधिक संभावना है. साथ ही आने वाले अगले 24 घंटों के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी.
    सभी जिलों के लिए मौसम का अलर्ट
  3. मांझी के हर कदम पर नजर
    हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रमुख पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी 2 जून को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं. वहीं इससे पहले वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुके हैं. मांझी और मुकेश सहनी के मिलते सुर के कारण सूबे की राजनीति गर्म हो गई है. इस स्थिति में मांझी के हर कदम पर हमारी नजर बनी रहेगी.
    मांझी के हर कदम पर नजर
  4. मानसून की तैयारी
    मानसून आने से पहले राजधानी पटना में नगर निगम प्रशासन ने जलजमाव जैसी समस्या से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है. यास तूफान की वजह से हुई बारिश के बाद हुई किरकिरी को प्रशासन दोबारा नहीं झेलना चाहता है. पटना के कई इलाकों में इसे लेकर अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है.
    मानसून की तैयारी
  5. LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव संभव
    नए महीने में रसोई गैस की कीमतों में बदलाव की संभावना है. क्योंकि सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा करती हैं. ऐसे में 1 जून से LPG के दाम में इजाफा हो सकता है या फिर राहत भी मिल सकती है. इसपर हमारी नजर बनी रहेगी.
    LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव संभव
  6. PF अकाउंट और आधार का कनेक्शन जरूरी
    EPFO के नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का PF अकाउंट आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए. इस काम की जिम्मेदारी नियोक्ता की होगी, यानी नियोक्ता अपने कर्मचारियों से कहें कि वो अपना पीएफ अकाउंट आधार से वेरीफाई कराएं. अगर 1 जून तक अगर कोई कर्मचारी ऐसा करने में असफल रहता है तो उसे कई तरह के नुकसान हो सकते हैं.
    PF अकाउंट और आधार का कनेक्शन जरूरी
  7. उड़ानों पर टिकी निगाहें
    बिहार में लॉकडाउन के चलते कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब जाकर पटना एयपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी.
    उड़ानों पर टिकी निगाहें
  8. विमानों का ऑपरेशन पर हो सकता है शिड्यूल जारी
    नागर विमानन मंत्रालय के आदेश के बाद पहली जून से पटना एयरपाेर्ट से विमानाें का ऑपरेशन 50 प्रतिशत कैप पर रह जाएगा. इस आधार पर दिल्ली, काेलकाता, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और अन्य शहराें के लिए 30 जाेड़ी विमानाें का परिचालन हाेगा. इसका शिड्यूल एक-दाे दिन में जारी हाे जाने की संभावना है. फिलहाल पटना एयरपाेर्ट से 80 फीसदी कैप पर भले ही 48 जाेड़ी विमानाें का शिड्यूल चल रहा था.
    विमानों का ऑपरेशन पर हो सकता है शिड्यूल जारी
  9. बिहार में ब्लैक फंगस
    कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा सामने आ रहा है. देश के कई राज्यों के साथ ही अब बिहार में भी ब्लैक फंगस के 300 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी.
    बिहार में ब्लैक फंगस
  10. गांवों में चलेगी वैक्सीन एक्सप्रेस
    प्रदेश में हर 45 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों को कोविड वैक्सीन देने के लिए टीकाकरण एक्सप्रेस चलाया जाएगा. यह वैन रोज 200 लोगों को टीका देने का काम करेगा. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि गांव-गांव में टीकाकरण कराने के लिए टीका एक्सप्रेस भेज रहा है. यह सब तब हो रहा है जब गांवों में लोग वैक्सीन लेने से बना कर रहे हैं. अब देखना होगा कि वैक्सीन एक्सप्रेस इस दिशा में कितना सफल होता है.
    गांवों में चलेगी वैक्सीन एक्सप्रेस

ABOUT THE AUTHOR

...view details