बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: पंखे से लटकर नवविवाहिता ने दी जान, पिछले महीने हुई थी शादी - crime news from bihar

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के माता खुदी लेन में एक महिला ने पारिवारिक कलह से तंग आकर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

patna
पंखे से लटकर नवविवाहिता ने दी जान

By

Published : May 9, 2021, 1:39 PM IST

पटना: जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक महिला ने पंखे में लटक कर खुदकुशीकर ली है. महिला के बारे में जानकारी मिली है कि उसकी शादी पिछले महीने हुई थी. 10 दिन पहले ही वह ससुराल आयी थी.

इसे भी पढ़ेंःपटना जंक्शन पर शनिवार को हुआ 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट, नहीं मिला एक भी संक्रमित

पिछले महीने हुई थी शादी
जानकारी के अनुसार मामला सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के माता खुदी लेन का है. बताया जा रहा है कि महिला ने पारिवारिक कलहसे तंग आकर खुदकुशी की है. मृतका की पहचान 23 वर्षीय अंजली देवी के रूप में की गई है. पति का नाम संदीप है. पिछले महीने ही शादी हुई थी. दस दिन पूर्व अंजली अपने घर नौबतपुर से ससुराल माता खुदी लेन आयी थी.

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
यह आत्महत्या या हत्या, इसकी गुत्थी सुलझाने घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस की मानें तो पारिवारिक विवाद से तंग आकर महिला ने खुदकुशी की है.

अंजली के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है, उनके आने के बाद जो भी मामला दर्ज होगा, उसी के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details