पटनाः बिहार विधानसभा उपचुनाव (By-elections) के दोनों सीटों पर जीत के बाद जेडीयू खेमे में उत्साह का माहौल है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान के नवनिर्वाचित विधायकों ने आज सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री संजय झा, मंत्री अशोक चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सहित सभी मंत्री और सभी सांसद, विधायक और बड़ी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें- बिहार उपचुनावः जनता ने जदयू को दिया दिवाली का तोहफा, तारापुर और कुशेश्वरस्थान सीट पर मिली जीत
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की फूल माला भी पहनाई. दोनों नवनिर्वाचित विधायकों का भी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. जानकारी दें कि जदयू के नवनिर्वाचित विधायक अमन भूषण हजारी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार को कुशेश्वरस्थान में 12698 मतों से हराया. तारापुर विधानसभा सीट से जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने 3821 मतों से RJD प्रत्याशी अरुण कुमार साह को पराजित किया है.
कुशेश्वरस्थान:-
- जदयू प्रत्याशी - 59887 वोट (12698 मतों से जीते)
- राजद प्रत्याशी - 47192 वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी- 5603 वोट
- लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5623 वोट
तारापुर:-
- जदयू प्रत्याशी - 78966 वोट (3821मतों से जीते )
- राजद प्रत्याशी - 75145 वोट,
- कांग्रेस प्रत्याशी- 3570 वोट
- लोजपा (रामविलास) प्रत्याशी- 5350 वोट
30 अक्टूबर को इन दोनों सीटों पर वोट डाले गए थे. तारापुर में जहां 50.04 प्रतिशत मतदान हुआ था. वहीं, कुशेश्वरस्थान में 49 फीसदी वोटिंग हुई थी. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 6 ऑब्जर्वर लगाए गए थे. चुनाव आयोग की तरफ से 318 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी. महिलाओं के लिए 114 मतदान केंद्र बनाए गए थे. इनमें से 54 मतदान केंद्र ऐसे थे, जहां महिला मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था. किसी भी मतदान केंद्र पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं थे.
उल्लेखनीय है कि कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीटों पर 2020 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू के प्रत्याशियों की जीत हुई थी. तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. वहीं, कुशेश्वरस्थान सीट जेडीयू के शशिभूषण हजारी के निधन के चलते खाली हुई थी. तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस के राजेश कुमार मिश्रा के बीच मुख्य मुकाबला था. इस सीट पर पिछले कई चुनावों से जेडीयू का कब्जा रहा. वहीं, कुशेश्वरस्थान में जेडीयू ने अपने दिवंगत विधायक शशिभूषण हजारी के बेटे अमन हजारी को टिकट दिया था. आरजेडी ने मुसहर समुदाय से गणेश भारती को मैदान में उतारा था, जबकि कांग्रेस ने अपने पुराने उम्मीदवार अशोक राम के बेटे अतिरेक कुमार को टिकट दिया था. वहीं, एलजेपी (रामविलास) से अंजू देवी उम्मीदवार थीं.
ये भी पढ़ें: उपचुनाव में हार पर तेजप्रताप का बयान, 'RJD को बर्बाद करने पर तुले हैं जगदानंद सिंह जैसे लोग'