पटना:बिहार में कोरोना वायरस का नया वैरिएंट (New Variant of Corona found in Bihar ) डिटेक्ट किया गया है. यह वैरिएंट ओमीक्रोन का म्यूटेंट वैरिएंट है, जिसे BA.12 बताया जा रहा है. प्रदेश में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस में स्थित एकमात्र लैब में लगभग 2 महीने बाद कोरोना के 13 सैंपल की जांच की गई, जिसमें सभी में ओमीक्रोन पाया गया. अधिकांश सैंपल में BA.2 डिटेक्ट किया गया. वहीं, एक सैंपल में BA.12 डिटेक्ट किया गया. विशेषज्ञों का मानना है कि यह ओमीक्रोन के सब वैरिएंट BA.2 से 10 गुना अधिक संक्रामक है.
ये भी पढ़ें-कोरोना का XE वेरिएंट ओमीक्रोन से भी कमजोर पर रहें सतर्क: डॉक्टर नरेश त्रेहन
IGIMS में जिनोम सीक्वेंसिंग:आईजीआईएमएस के माइक्रोबायोलॉजी की विभागाध्यक्ष डॉक्टर नम्रता कुमारी (Doctor Namrata Kumari Head of Department of Microbiology IGIMS) ने बताया कि आईजीआईएमएस में जिनोम सीक्वेंसिंग लगातार हो रही है. पिछले कई दिनों से पॉजिटिव सैंपल नहीं आ रहे थे, तो सीक्वेंसिंग नहीं हो रही थी. लेकिन, लगभग 2 महीने बाद 13 सैंपल का जिनोम सीक्वेंसिंग किया गया है जिसकी रिपोर्ट मंगलवार देर रात को आई है. इसमें भी सारे ओमीक्रोन ही मिले हैं. अधिकांश सैंपल में BA.2 डिटेक्ट हुआ है, लेकिन एक सैंपल में BA.12 मिला है. उन्होंने बताया कि BA.2 की तुलना में BA.12 की संक्रामकता अधिक बताई जा रही है.