बिहार

bihar

ETV Bharat / city

राष्ट्रवादी लोक समता पार्टी को चुनाव आयोग से मिली मान्यता, आखिरी दो चरणों में मैदान में होंगे 8 प्रत्याशी - NDA

राष्ट्रवादी लोक समता पार्टी के बैनर तले ललन पासवान आने वाले चुनाव में 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.ललन पासवान के गुट को अलग दल के रूप में चुनाव आयोग से मान्यता मिल गई है.

ललन पासवान

By

Published : Apr 24, 2019, 8:05 PM IST

पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को बड़ा झटका लगा है. चुनाव के दौरान ही ललन पासवान के गुट को अलग दल के रूप में चुनाव आयोग ने मान्यता दे दी है. राष्ट्रवादी लोक समता पार्टी के बैनर तले ललन पासवान आने वाले चुनाव में 8 उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

एनडीए के साथ
ललन पासवान ने कहा कि अगले दो चरण के चुनाव में हम 8 उम्मीदवारों को उतारने की तैयारी कर रहे हैं. रामकुमार सिंह को भी मैदान में उतारा जा सकता है. फिलहाल हम एनडीए के साथ है, एनडीए खेमे से टिकट नहीं मिलने पर हम आगे की रणनीति तय करेंगे.

चुनाव आयोग से मिली मान्यता
बता दें कि ललन पासवान, संजीव श्याम सिंह और सुधांशु शेखर तीनों विधायक उपेंद्र कुशवाहा से अलग हो गए थे. चुनाव आयोग से ललन पासवान गुट को नए दल के रूप में मान्यता मिल गयी है. ललन पासवान छठे और सातवें में चरण के लिए 8 प्रत्याशियों को मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details