पटना:बुधवार को बिहार में कोरोना के 17 नए पॉजिटिव केस (New Corona Positive cases found in Bihar) सामने आए हैं, जिसमें राजधानी पटना में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इन 11 संक्रमितों में तीन फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले मरीज (Foreign travel history of 3 patients) हैं, जिनमें दो व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री ब्रिटेन की है, जबकि एक व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री साउथ अफ्रीका की है. तीनों सैंपल जिनोम सीक्वेंसिंग के लिए स्वास्थ विभाग की तरफ से लैब भेज दिया गया है और विभाग इनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार कर रही है.
ये भी पढ़ें-ओमीक्रोन पर सीएम नीतीश बोले- 'बिहार में पॉजिटिव केस नहीं, लेकिन सभी को अलर्ट रहने की जरूरत'
बुधवार को 1,75,673 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 17 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. वहीं, फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वालों की बात करें तो अब तक 620 ऐसे लोगों की जांच हुई है और इनमें 12 संक्रमित मिल गए हैं. ऐसे में अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वालों में कोरोना पॉजिटिव मिलने का प्रतिशत काफी अधिक है.
बिहार में अभी तक 2550 लोगों की सूची प्राप्त हुई है जो फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वाले हैं और इनमें से अभी तक के सभी सैंपल की जांच हुई है और इसमें 12 पॉजिटिव मिल गए हैं. ऐसे में अगर संक्रमण को कंट्रोल में रखना है तो जरूरी है कि अविलंब सभी फॉरेन ट्रैवल हिस्ट्री वालों की कोरोना जांच किया जाए.